BJP MLA Ramashwar Sharma: मध्प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक मैसेज इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें रमजान महीने में मुस्लिमों से सिर्फ मुस्लिम दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील की है। इसको लेकर प्रदेश में बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुओं को चुनौती मत दो। अगर चुनौती दी तो मुसीबत में पड़ जाओगे। वहीं भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इसे नफरती लोगों का काम बताया है।
इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कुछ न्यूज चैनल्स पर ये खबरें चल रही है कि मुस्लिम समाज के लोग दूसरे समाज के लोगों से सामान नहीं खरीदें। अभी यह फैसला किसी मुस्लिम तंजीम और न ही उलेमा इकराम ने लिखा है। ये किसी व्यक्ति विशेष का फैसला हो सकता है। इसका प्रभाव न तो पड़ा है और न ही पडे़गा।
ये भी पढ़ेंः MP के मंत्री के विवादित बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोले- वोट के “व्यापारी” जनता को कह रहे “भिखारी”
जहां मुसलमान हैं, वहां नमाज पढ़ेगा
वहीं सोशल मीडिया पर चल रहे इस कैंपेन को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देश बाबा साहेब के संविधान से चलता है। ये देश मान बिंदुओं से चलता है। अगर देश के हिंदू ने बाॅयकाट कर दिया तो मुश्किल हो जाएगी। हिंदू सभी को जीने का अधिकार देता है। रमजान तो गली, चौक-चौराहे पर मनाया जाने वाला त्योहार है। जहां मुसलमान हैं, वहां नमाज पढ़ेगा और रोजे खोलेगा। संगम की भूमि एक छत्र सनातनियों की है। इसलिए वह पर्व अलग था और यह पर्व अलग है। इस पर्व पर अगर आप यह मुहिम चलाओगे तो यह ठीक नहीं है।
बीजेपी विधायक ने कहा कि हिंदू शेर है, अपना बदला लेना जानता है। हम चींटी को दाना डालते हैं और सांप को दूध पिलाते हैं। जरूरत पड़ने पर उसी सांप पर कान्हा नाचते हैं। शांति से रहोगे तो खूब नमाजें पढ़ो। लेकिन अगर चुनौती दोगे तो मुसीबत में आ जाओगे।
ये भी पढ़ेंः ‘लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई…’, BJP मंत्री के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस