---विज्ञापन---

इंदौर की सड़कों पर निकली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पकड़ा स्टीयरिंग

Electric Double Decker Bus on Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 21, 2024 13:26
Share :
Electric Double Decker Bus on Indore

Electric Double Decker Bus on Indore: मध्य प्रदेश की शान कहे जाने वाले इंदौर के लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक बड़ी सौगात की गई। दरअसल, शहर में प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) द्वारा शुरू किया गया है। अलगे एक महीने तक इस बस का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद फैसला होगा कि शहर के किन रूट पर इन बसों का संचालन किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

सड़क पर निकली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस

इतना नहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्रायल के पहले दिन ही इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में सफर किया। इस दौरान उनके साथ शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और बाकी के अधिकारी मौजूद रहे। बीते शाम AICTSL कैम्पस में इन बसों को दुल्हन की तरह सजाया गया और फिर ट्रायल के लिए सड़क पर निकला गया। इस दौरान शहर के लोगों ने मोबाइल से फोटो वीडियो लेना शुरू कर दिया। पहले दिन बस रवाना होने से पहले मंत्री विजयवर्गीय ने स्टेरिंग की पूजा की। इसके बाद महापौर भार्गव के साथ बस में सवार हो गए।

यह भी पढ़ें:शिवराज चौहान को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बड़े प्रोजेक्ट की करेंगे मॉनिटरिंग

इंदौर शहर को दी बड़ी सौगात

इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह इंदौर शहर की बड़ी सौगात है। इस शहर में किसी समय टेम्पो चलते थे, फिर नगर सेवा आई और यहां सिटी वैन चलने लगी। इसके बाद में सिटी बस आई और अब इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस आ गई। राज्य सरकार ने मास पब्लिक ट्रांसपोर्ट आयतें पर विचार करते हुए डबल डेकर बस मंगवाई है। अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है, बस में तमाम लोग बैठे है ट्रायल रन के बाद सभी मिलकर तय करेंगे कि यह शहर के लिए सही है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि यह ठीक रही तो 4 बस और मंगवाएंगे, उसमें एक पिंकी बस रहेगी, जो सिर्फ महिलाओं को लिए रहेगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 21, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें