Indore Sonu Sood: फिल्म अभिनेता सोनू सूद फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। अगर कोई उनसे मदद मांगता है तो फिर वह उसकी मदद जरूर करते हैं। कोरोनाकाल में सोनू सूद ने सबसे ज्यादा लोगों की मदद की थी। ऐसे में अटकलें लगती रहती है कि सोनू सूद क्या राजनीति में भी एंट्री करेंगे, जिस पर उन्होंने इंदौर में एक बड़ा बयान दिया है।
राजनीति में कर सकता हूं एंट्री
इंदौर पहुंचे फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीतिक दुनिया में नजर आ सकते हैं, क्योंकि सोनू सूद ने खुद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है। इंदौर पहुंचे सोनू ने कहा ‘राजनीति भी बहुत अच्छी कमाल की दुनिया है, राजनीति में आने की इच्छा नहीं रखता लेकिन ऐसी चीजें हो जाती हैं कि शायद मुझे राजनीति में आना चाहिए।’
एक दिन के इंदौर दौरे पर पहुंचे सोनू सूद ने कहा कि ‘इस दुनिया में वैसे तो राजनीति के बिना भी अच्छे काम किए जा सकते हैं, हालांकि हालात कभी ऐसे बन जाते हैं कि आपको राजनीति में आना पड़ता है। इसलिए अगर कभी बना तो राजनीति में भी आना पड़ेगा।’
राजनीति में आने की चलती रहती है चर्चा
दरअसल, अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में सबसे ज्यादा लोगों की मदद की थी। जिसके बाद से ही उनकी राजनीति में एंट्री की चर्चा चलती रहती है। कई बार कहा गया है कि वह जल्द ही राजनीति में आ सकते हैं। हालांकि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी बहन ने चुनाव लड़ा था। जिसमें सोनू सूद ने प्रचार भी किया था। लेकिन अब उन्होंने खुद राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में सोनू सूद भी राजनीति करते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें कि सोनू सूद लगातार कोरोना संक्रमण मैं लोगों की हर एक तरीके से आर्थिक मदद करते नजर आए थे, सोनू सूद ने कोरोना के वक्त कई लोगों को रेमेडीसीवर इंजेक्शन पहुंचाने के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था दी थी। इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों में मरीजों के लिए हर व्यवस्था कराने का काम किया था। इसके अलावा भी सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं।