Illegal Check Post Extortion: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शहडोल जिले में कुछ बदमाश लोगों ने गांव के खेत जाने वाले रास्ते पर लकड़ियों से चेक पोस्ट बना कर अवैध वसूली कर रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
खेत के रास्ते में बनाया चैक पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बदमाश खेत में लकड़ी का चेक पोस्ट बना रखा है, जिससे आगे जाने का रास्त बंद कर दिया है। वीडियो में चेक पोस्ट के पास खड़े बदमाशों को एक बाइक सवार से ये कहते सुना गया कि ये जमीन उनकी है। इसलिए अगर वहां से किसी को जाना है तो पैसा देना होगा। जहां खेत के रास्ते में बदमाश बाइक सवार से चेक पोस्ट के लिए पैसे वसूल रहे थे। वहीं, पास खड़े एक व्यक्ति ये सारी घटना फोन में कैद कर ली। व्यक्ति इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो पोस्ट होते ही वायरल हो गया।
अवैध रूप से टैक्स वसूली
जानकारी के अनुसार, रीवा रोड पर इन दिनों पुलिस वाहन चेकिंग कर रही हैं। पुलिस की इस चेकिंग से बचने के लिए लोग खेतों के रास्ते जा रहा हैं। ऐसे में मौका का फायदा उठाते हुए ये बदमाश वाहन चालकों से अवैध रूप से 40 से 50 रुपये वसूले रहे हैं। हालांकि, जब उन्हें पता चला कि उनकी ये हरकत वीडियो में कैद हो रही है तो उन्होंने तुरंत सब कुछ बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: ये कैसा प्यार! बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लड़के ने क्रूज बुक किया, लड़की ऐसे भड़की, ब्रेकअप कर लिया
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले की जांच कर रही एएसपी अंजूलता पटले ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा है। इस मामले की जांच के लिए संबंधित थाने को जांच के लिए पत्र लिखा गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और उनकी तलाश की जा रही है।