ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक सनकी आशिक की करतूत सामने आई है। आरोपी किरायेदार युवक ने अपनी पूर्व मकान मालकिन से एक तरफा प्रेम के चक्कर में उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर दिए।
किरायदार युवक ने मकान मालकिन के असली फोटो को मार्फिंग करके अपलोड किए थे। पीड़िता ने क्राइम ब्रांच थाने में FIR दर्ज कराई थी, खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
किरायदार के इरादों से बेखबर थी पीड़िता
घाटीगांव निवासी दिनेश शर्मा ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दिनेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दिनेश ने बताया कि वह कुछ समय पहले वो महिला के मकान में किराए से रहता था। उस दौरान वो मन ही मन मकान मालकिन को प्रेम भी करता था लेकिन मकान मालकिन को उसके इकतरफा प्रेम की खबर नहीं थी।
लिहाजा मकान मालकिन को परेशान करने के मकसद से ही उसने उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके व्यक्तिगत फोटो को एडिट किया और उन्हें मार्फिंग के जरिए अश्लील बना दिया। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर युवक ने इन फोटोज को अपलोड कर दिया।
आरोपित ने रिश्तेदारों के बीच फोटोज को किया वायरल
मकान मालकिन का कहना है कि उसके सभी परिचित और रिश्तेदारों में अश्लील फोटो भेजे जा रहे थे, जिससे वो परेशान हो गई थी। इस के बाद ही उसने पिछले महीने डीएसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा बताई थी। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।