---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Govindpura, Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: भाजपा की कृष्णा गौर 1 लाख से ज्यादा मतों से विजयी

Govindpura Assembly Election Result 2023: प्रोफाइल विधानसभा सीट गोविंदपुरा से भाजपा की कृष्णा गौर ने कांग्रेस के रवींद्र साहू को 1,06,668 वोटों से हरा दिया है।

Author Edited By : Shailendra Pandey Updated: Dec 3, 2023 18:59
Govindpura seat, Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023, Govindpura assembly Seat, Election Result, Madhya Pradesh News, live updates, Chunav ka result

Madhya Pradesh Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट गोविंदपुरा से पिछली बार की विजेता भाजपा की कृष्णा गौर ने कांग्रेस के रवींद्र साहू को 1,06,668 वोटों से हरा दिया है।

यह भी पढ़ें- Election Result 2023: चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, देखिए क्या कहा

---विज्ञापन---

भाजपा का गढ़

वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो, कृष्णा गौर ने 46,359 वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में कृष्णा गौर को 1,25,487 वोट मिले थे वहीं, उनको चुनौती दे रहे कांग्रेस के गिरीश शर्मा को 79128 वोट मिले थे। गोविंदपुरा विधानसभा सीट भोपाल की सबसे बड़ी सीट है। इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या है 3,77,844 है, जिसमें से 1,97,438 पुरुष हैं और 1,80,391 महिला हैं तथा वर्ष 1972 के बाद से 43 सालों तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में गेम चेंजर बनी यह योजना, सिंधिया बोले- कांग्रेस लड्डू बना रही थी, लेकिन हम…

---विज्ञापन---

Whtasapp Channel Logo Template

भोपाल की पहली महिला विधायक

वहीं, इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर इस सीट से आठ बार चुनाव जीतने का इतिहास बना चुके हैं और अब उनकी बहू कृष्णा गौर इसी सीट से विधायक हैं। इसीलिए इस सीट को भाजपा और गौर परिवार का गढ़ माना जाता है और यहां से उन्हें चुनावी जीत मिलनी निश्चित ही मानी जाती है। वहीं, वर्तमान विधायक कृष्णा गौर, भोपाल की पहली महिला विधायक भी हैं। इससे पहले वे भोपाल की महापौर रह चुकी हैं। कृष्णा गौर ने इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से एमए किया है।

यह भी पढ़ें- Election Result 2023: तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पार्टी नेताओं की पहली प्रतिक्रिया, देखें किसने क्या कहा

गोविंदपुरा विधानसभा सीट की अर्थव्यवस्था सर्विस क्लास लोगों और उद्योगों के कर्मचारियों पर आधारित है। इसके अलावा यहां पर बीएचईएल, आईटीआई, और अन्य उद्योगों का हब है, जिसके लिए इसे उद्योगी सीट भी कहा जाता है।

 

First published on: Dec 02, 2023 07:01 PM

संबंधित खबरें