Farhan Akhtar Concert: बॉलीवुड एक्टर, सिंगर, प्रॉड्यूसर फरहान अख्तर के इंदौर कन्सर्ट के दौरान बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। फरहान अख्तर इंदौर में अपने कन्सर्ट के दौरान परफॉर्मेंस देने के लिए बिलकुल तैयार थे। इसी दौरान अचानक धूल भरी तेज आंधी आई जिससे उनका सेट पूरी तरह तबाह हो गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स (बीजीआई) के एनुअल फंक्शन में फरहान अख्तर को बुलाया गया था, हालांकि आंधी के कारण कन्सर्ट बाधित हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आंधी के कारण कन्सर्ट के सेट और उपकरणों को टूटते-बिखरते देखा जा सकता है।
और पढ़िए – इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, बावड़ी की छत ढहने से अब तक 14 की मौत, 19 को बचाया गया
इंदौर में तेज आंधी में उड़ा फरहान अख्तर के कन्सर्ट का सेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#BollywoodNews #FarhanAkhtar #Indoreconcert pic.twitter.com/GofdCA1oy1
---विज्ञापन---— Pranjal (@Pranjaltweets_) April 6, 2023
कन्सर्ट के सेट गिरने के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कहा जा रहा है कि बुधवार को आयोजित कन्सर्ट को आंधी के कारण रद्द कर दिया गया। अब इसे 7 अप्रैल के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। आयोजकों ने इस बारे में जानकारी दी है।
फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बीजीआई फेस्ट के बाद फरहान के शो हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, इंदौर और कोलकाता में निर्धारित हैं। फिल्मों की बात की जाए तो फरहान वर्तमान में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जोनास अभिनीत अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जी ले जरा’ के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ही करेंगे। फिल्म के रिलीज के ऑफिशियल डेट्स का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन इस साल के अंत तक इसके फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें