Dengue infection increasing in Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल में डेंगू का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय में भोपाल में करीब 400 से ज्यादा डेंगू के मरीज है। मरीज इलाज के लिए सरकारी प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगा रहे है। सरकारी अस्पतालों के साथ- साथ प्राइवेट अस्पतालों के बेड भरे हुए है। लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे है।
गंदगी जमा होने पर फैलता है डेंगू
भोपाल में लगातार डेंगू के मरीज इसलिए बढ़ रहें हैं, क्योंकि नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित इलाकों की साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जिसके चलते बस्ती क्षेत्र में और भोपाल के कई इलाकों में गंदगी का आलम काफी ज्यादा खराब हो चुका है। ऐसे में कई इलाकों में गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है। कचरा खुले में फेका जा रहा है। गीला और सूखा कचरा सब एक जगह फेंका जाता है।
नगर निगम विभाग से शिकायत पर भी नही हुई सफाई
शहर की सफाई को लेकर नगर निगम से काफी बार शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक नगर निगम द्वारा कोई भी कार्रवाई नही की गई। ना ही नगर निगम ने साफ सफाई करने के लिए कोई भी सफाई कर्मचारी भेजा। ना ही भोपाल के स्लम इलाकों में कचरा उठाने वाली गाड़ी पहुंच रही है। साफ- सफाई को लेकर नगर निगम कुछ भी नहीं कर रहा है। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से गुहार लगाई कि मच्छरों को मारने के लिए निगम की ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों में मैदानी टीमों को तैनात किया जाये। और साथ ही फॉगिंग मशीन भी इलाकों में भेजी जाये। गंदगी जमा होने की वजह से डेंगू के मरीज बढ़ रहे है।
डॉक्टर्स ने दी हिदायत
डॉक्टर्स का कहना है कि आम जनता को अपना ख्याल खुद रखना होगा। मरीज के साथ- साथ परिवार के अन्य लोगों को भी हिदायत बरतने की जरूरत है। पीने का पानी उबालकर पिए। आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखे। आसपास इकट्ठा कचरा दिखे तो उसकी साफ सफाई करें।