Congress Leader Subhashini Sharad Yadav: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बयानबाजी का सिलसिला जारी है। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह के जनाजे वाले बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी सुभाषिनी शरद यादव का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। पहले तो सुभाषिनी शरद यादव ने अमित शाह के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई और इसे शर्मनाक बताया। फिर खुद ही कहने लगी कि जनाजा जरूर निकलेगा जनता खुद जनाजा निकालेगी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर वो किसके जनाजे की बात कर रही हैं।
@SBFIndia द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में @RahulGandhi जी, ने मुख्यतिथि के तौर पर भाग लिया। @gurdeepsappal जी व @PushparajVD ने सत्र का उद्घाटन और संचालन किया। देश के प्रमुखं समाजवादी चिंतक- नेता- कार्यकर्ता- इंडिपेंडेंट मीडिया हाउस-नौजवानों- महिलाओं ने भाग लिया।
---विज्ञापन---यह… pic.twitter.com/pWod0KjbAa
— Subhashini Sharad Yadav (@SubhashiniSY) April 26, 2024
---विज्ञापन---
अमित शाह का जनाजे वाला बयान
बता दें कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला था। गृहमंत्री शाह ने कहा था कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा की राजनीति से विदाई का समय आ गया है लेकिन यह आशिक का जनाजा है जरा धूम से निकलना चाहिए।
क्या बोलीं सुभाषिनी यादव
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव शनिवार को ग्वालियर पहुंची। यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने अमित शाह के इसी बयान पर पलटवार किया। इस दौरान उन्होंने इस बयान को शर्मनाक बताया। इसके बाद कहने लगी कि जनाजा जरूर निकलेगा, जनता खुद जनाजा निकालेगी। इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा की जीत का भी दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत कानून के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके आरोप तो कुछ भी होते हैं, बिना बात के होते हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, बोले- वोट के चक्कर में भूल गईं अपना सरनेम
इलेक्टोरल बॉन्ड पर बीजेपी को घेरा
इस दौरान उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी बीजेपी को घेरा और कहा कि भाजपा द्वारा कहा गया था कि इलेक्ट्रोल बॉन्ड में ट्रांसपेरेंसी रहेगी लेकिन इसमें तो इतना बड़ा घोटाला हो गया, यह बात तो खुद निर्मला सीतारमण के पति कह रहे हैं।