---विज्ञापन---

CM शिवराज नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, जानिए किस वजह से लिया यह फैसला

CM Shivraj: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन 5 मार्च को रहता है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने की बात कही है। खास बात यह है कि सीएम शिवराज ने लोगों से अपने जन्मदिन को लेकर एक खास अपील की है, जिसके लिए उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है। […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 3, 2023 17:33
Share :
CM Shivraj Singh Chouhan will not celebrate his birthday
CM Shivraj Singh Chouhan will not celebrate his birthday

CM Shivraj: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन 5 मार्च को रहता है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने की बात कही है। खास बात यह है कि सीएम शिवराज ने लोगों से अपने जन्मदिन को लेकर एक खास अपील की है, जिसके लिए उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

पौधा लगाने की अपील

बता दें कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर जगह-जगह कई कार्यक्रम होते हैं। लेकिन सीएम शिवराज ने वीडियो संदेश जारी करते हुए लिखा कि ‘व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन महत्वपूर्ण दिन होता है। यह महत्वपूर्ण दिन जनता, समाज और सरकार की सेवा में लगे इसलिए मैंने तय किया है कि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। यदि आप मुझसे स्नेह करते हैं तो एक पेड़ लगाएं या किसी जरूरतमंद की सहायता करें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी।’

---विज्ञापन---

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर लोगों से होर्डिंग, बेनर पोस्टर भी नहीं लगाने की अपील की है। सीएम ने कहा कि अगर आप मुझे प्यार करते हैं तो जरूरतमंदो की मदद जरूर करेंगे, क्योंकि आपकी तरफ से मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी। बता दें कि पिछले साल भी सीएम शिवराज ने कोविड की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मनाया था।

लाड़ली बहना योजना की होगी शुरुआत

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन पर प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करेंगे। जिसके लिए राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में एक बड़ा आयोजन किया गया है। राज्य में इसी दिन लाडली बहना योजना की शुरुआत होगी। ये सीएम शिवराज की सबसे महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के लिए बजट में भी राशि का प्रावधान कर दिया गया है। चुनावी साल में शिवराज सरकार की यह सबसे अहम योजना मानी जा रही है।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Mar 03, 2023 05:33 PM
संबंधित खबरें