CM Shivraj: शिवराज सरकार प्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर लगातार सक्रिए है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार हर जिले में जाकर योजना की शुरुआत कर रहे हैं। सीएम शिवराज खंडवा दौरे पर पहुंचे थे, जहां एक बार फिर उनका अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम ने किशोर कुमार की नगरी में गाना भी गाया और दूध जलेबी भी खाई।
सीएम शिवराज ने गाया गाना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा में गाना गाया। CM शिवराज ने गुनगुनाया ‘फूलो का तारो का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ इसके अलावा उन्होंने लाड़ली बहना के हाथों से दूध-जलेबी भी खाई। सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत किशोर कुमार के चर्चित गीत ‘फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ से की। मुख्यमंत्री द्वारा यह गीत गुनगुनाने के बाद सभास्थल पर मौजूद महिलाएं उत्साहित हो उठी। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर बने विशेष मंच के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद किया।
और पढ़िए – सीएम शिवराज ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, OBC वर्ग के अपमान का लगाया आरोप
खंडवा में 'लाड़ली बहना' महासम्मेलन में CM @ChouhanShivraj ने गया गीत "फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है"@news24tvchannel pic.twitter.com/OYxGOX7pUD
---विज्ञापन---— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) April 4, 2023
इस तरह शुरु हुई योजना
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिन मुझे विचार आया कि भाई द्वारा बहनों को केवल रक्षाबंधन पर ही क्यों उपहार दिया जाता है। क्यों ना बहनों को हर महीने उपहार दिया जाए। इसलिए मेरे मन में विचार आया और मैंने लाडली बहना योजना के माध्यम से अपनी बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने का फैसला किया।
अपने संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने कन्याओं के बीच पहुंचकर पारंपरिक नृत्य भी किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के लिए लाडली बहना योजना बहुत जरूरी थी। मुझे जैसे ही इस बात का आत्मज्ञान हुआ, मैंने तुरंत इस योजना पर काम शुरू किया और बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने की योजना बनाई।
कमलनाथ पर साधा निशाना
और पढ़िए – MP के किसानों के लिए जरूरी खबर, मुआवजे को लेकर CM शिवराज ने मंत्रियों को दिए अहम निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहनों को तो 1000 रुपए हर महीने दिया जाएगे, इसके अलावा अब विधवा पेंशन योजना भी 600 से बढ़कर 1000 रुपए दी जाएंगी। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर निशाना भी साधा। सीएम ने कहा कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने गरीबों के जनकल्याण योजनाएं बंद की। लेकिन हमने फिर से सभी योजनाएं शुरू की ताकि लोगों को उनका हक मिल सके।
सभा मे सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब कोई बेटी पैदा होगी तो उसका जीवन सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से जब वो पांचवी पास करके छठी में जाएगी तो दो हजार आठवीं पास करके नवी में जाएगी तो चार हजार दूंगा। दसवीं पास करके ग्यारवीं में जाएगी तो आठ हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, ताकि मेरी बेटियां और भांजी सुरक्षित रह कर पढ़ सके।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें