CM Shivraj: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होने सीधी पहुंचे। जहां उन्होंने आवासी पट्टे भी बांटे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के हर आवासहीन गरीब व्यक्ति को आवास का पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। कोई भी व्यक्ति घर बनाने के लिए जमीन के टुकडे़ से वंचित नहीं रहेगा।
महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर
लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘यह योजना बहनों के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। योजना में हर पात्र बहन के खाते में प्रत्येक माह 1000 रूपये दिये जायेंगे, जिससे उन्हें अपनी और परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।’
लाड़ली बहना योजना…
मेरी बहनों, तुम्हारे चेहरे पर अगर मुस्कुराहट आ गई तो मेरी जिंदगी सफल हो जाएगी।
– माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/A7KB52RozW---विज्ञापन---— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 15, 2023
जमाने को बदलने आया हूं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अभियान चला कर हजारों एकड़ जमीन माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई है। यह मुक्त कराई गई जमीन गरीब परिवारों को आवास के लिये बांटी जाएगी। गरीबों को गांवों में उपलब्ध शासकीय जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। आवश्यकता पड़ी तो जमीन खरीद कर भी पट्टों का वितरण करेंगें। मुख्यमंत्री ने आज सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोतरा में 142 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टों का वितरण किया।
मैं गरीबों का कल्याण कर जमाने को बदलने आया हूं। हर गरीब को उसका हक मिलेगा। राज्य सरकार का संकल्प है कि ऐसे भूमिहीन गरीब जिनके पास अपना घर बनाने की जमीन नहीं है, सरकार उन्हें जमीन का पट्टा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से उन परिवारों को भी लाभ मिलेगा, जो एक छोटे से घर में संयुक्त रूप से साथ रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार तो बड़ा होता गया लेकिन उनके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है। आज का दिन गरीबों के लिए खुशी का दिन है और मैं उनकी खुशियों में शामिल होने आया हूं।
हितग्राहियों के साथ किया भोजन
इस दौरान सीएम शिवराज ने हितग्राहियों के साथ बैठ कर भोजन भी किया। उन्होंने परपंरागत ढंग से बने स्थानीय व्यंजनों का बड़े चाव से स्वाद लिया। बहनों के हाथों से बने स्थानीय व्यंजन कोदो और मेझरी की खीर, रिकमच की सब्जी, कटहल की सब्जी, मऊहरी पूड़ी, महुआ के लड्डू, महुआ तिली मिक्स लाटा, मूनगा के पत्ते की पूड़ी, पराठे और मक्के की रोटी का स्वाद लिया। सीएम ने कहा कि बहनों के हाथ का भोजन कर आत्मा प्रसन्न हो जाती है।