MP Politics: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज 6 से 7 महीने का वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी चुनावी साल में चुनावी जमावट में जुटी हुई है। हाल ही में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिनमें रूठे नेताओं को मनाने के साथ-साथ आगामी चुनाव के लिए नेताओं की तैयारियों पर भी चर्चा हुई है।
बीजेपी की चुनावी जमावट का मेगा प्लान
बीजेपी ने चुनावी साल में एक ट्रिपल प्लान बनाया है। बीजेपी तीन फेरियों के जरिए वोटरों को साधने का प्रयास करेगी। जिसमें युवा, महिला के साथ-साथ सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। बीजेपी के इस ट्रिपल प्लान में तीन अभियान शामिल हैं, जो इस प्रकार है।
- विकास यात्रा
- लाड़ली बहना सम्मेलन
- जन आशीर्वाद यात्रा
बीजेपी विकास यात्रा , लाड़ली बहना सम्मेलन के बाद जन आशीर्वाद यात्रा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिलहाल राज्य के सभी जिलों में लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद वह जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकलेंगे। जिसमें बीजेपी की सरकार की योजनाओं का जिक्र होगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में तीन फेरियों का संकल्प लिया है।
फिलहाल पेसा की ब्रांडिंग के लिए प्रदेश की एक तिहाई से ज्यादा विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री का प्रवास पूरा हो चुका है। जबकि अब सीएम लाड़ली बहना योजना के महासम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में चुनावी साल के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिसे चुनावी साल में बीजेपी का अहम अभियान माना जा रहा है।