---विज्ञापन---

‘साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस को होना होगा पहले से रेडी’, बैठक में बोले CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav Meeting With Home Department: सीएम मोहन यादव ने कहा कि सायबर क्राइम के खतरों से लोगों को बचाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को फ्यूचर रेडी होना होगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 6, 2024 13:42
Share :
CM Mohan Yadav Meeting With Home Department

CM Mohan Yadav Meeting With Home Department: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने साइबर क्राइम के खतरे से समाज को बचाने के मुद्दे पर गहरी चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के दुरूपयोग और सायबर क्राइम के खतरों से लोगों को बचाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को फ्यूचर रेडी होना होगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इससे जुड़े कई मामलों को लेकर सख्त निर्देश भी दिए है।

---विज्ञापन---

पुलिस को CM मोहन का निर्देश

सीएम मोहन यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस को सायबर क्राइम से लोगों को बचाने के लिए इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी अपडेटेड रिसॉर्स का उपयोग करने और हर एक थाने में सायबर डेस्क बनाने लिए कहा है। इसके साथ ही हर जिले में सायबर थाना और राज्य स्तर पर कॉल सेंटर स्थापित किया जाए। इसके अलावा सायबर फ्रॉड और क्राइम को लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली गतिविधियों, पोस्ट्स और मैसेज पर भी पुलिस को निगरानी रखनी चाहिए। ताकि भ्रामक और गलत खबर फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश के शहरों में PPP मोड पर बनेंगे IT पार्क; CM मोहन यादव की विज्ञान विभाग के साथ खास बैठक

खत्म हो नशे के नेटवर्क 

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने पुलिस को सघन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए थानावार नशे से जुड़ी एक्टिविटी वाले इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाएं। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ अंतर्राज्यीय गिरोहों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 06, 2024 12:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें