---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

राजा-सोनम रघुवंशी मामले में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की सिफारिश

मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हुए सोनम और राजा रघुवंशी के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री से CBI जांच की मांग की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 7, 2025 22:59
MP CM Mohan Yadav Raja Raghuvanshi Matter
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले की CBI जांच की सिफारिश की (फोटो सोर्स- ANI)

इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के मामले को लेकर लोग हैरान हैं। राजा रघुवंशी का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन सोनम अभी भी नहीं मिली हैं। घटना के बाद से ही राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजन लगातार CBI जांच की मांग कर रहे थे, इस मामले में अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने CBI जांच की सिफारिश की है। मोहन यादव ने गृह मंत्री से मामले की CBI जांच कराने की अपील की है।

सोशल मीडिया पर डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह किया है। श्रीमती सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि शादी के बाद ये कपल हनीमून मनाने के लिए गया था लेकिन अचानक दोनों का परिजनों से संपर्क टूट गया था। जब दोनों लापता हुए थे तो परिजनों को लगा कि नेटवर्क में समस्या के कारण दोनों से बातचीत नहीं हो रही है और कुछ समय बाद दोनों नेटवर्क में आते ही फोन करेंगे। हालांकि समय बीतता गया तो परिजन चिंतित होने लगे। लापता होने के 11 दिन बाद राजा का क्षत-विक्षत शव एक घाटी में मिला। उसकी पत्नी सोनम अभी भी लापता है।

सोनम को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। उसके किडनैप होने की चर्चा हो रही है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक सोनम का कुछ भी पता नहीं चला है।

First published on: Jun 07, 2025 06:15 PM