---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लॉन्च किए 2 नए पोर्टल, MP की बहनों को होगा फायदा, जानें कैसे करेंगे काम?

Two New Portals Launched In MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले राजधानी में सरकारी आवासों के आवंटन से संबंधित एक नया पोर्टल लॉन्च किया।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 21, 2024 08:50
Share :
cm mohan yadav Launched portals
cm mohan yadav Launched portals

Two New Portals Launched In MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले राजधानी में सरकारी मकानों के आवंटन से संबंधित नए पोर्टल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री यादव ने गृह विभाग को इस पहल के लिए बधाई दी। अब तक इस तरह के पोर्टल का निर्माण नहीं हुआ था।

भोपाल स्थित शासकीय आवास आवंटन नियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार संपूर्ण आवास आवंटन प्रक्रिया का संचालन अब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। पोर्टल www.sampada.mp.gov.in के माध्यम से आवंटिती अर्थात शासकीय सेवक को ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गृह विभाग की ओर से एसएमएस गेटवे MPHOME के माध्यम से रियल टाईम बेसिस पर प्रेषित की जाएगी।

---विज्ञापन---

शासकीय सेवक के हित में वरीयता क्रम से आवासों के आवंटन का कार्य पोर्टल के माध्यम से जनरेट किया जाएगा। इससे मानवीय हस्तक्षेप और पक्षपात के मामले शून्य हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने बुधवार को न्यू मार्केट के पास निर्मित साऊथ टीटी नगर के बहुमंजिला आवास गृहों का आवंटन भी किया। इन नवनिर्मित आवास गृहों में “जी” और “एच” श्रेणी के कुल 1210 आवास शामिल हैं। पोर्टल के जरिए शासकीय आवास का आधिपत्य प्राप्त करने की सूचना दी जा सकेगी।

---विज्ञापन---

आंगनवाड़ी और सहायिकाओं की भर्ती ऑनलाइन

मुख्यमंत्री यादव ने प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती के लिए विकसित व्यवस्था की जानकारी मिली। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि निश्चित ही यह पारदर्शी प्रक्रिया त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति की कार्यवाही में मददगार होगी।

इसके साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या न्यून हो जाएगी। नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा स्वयं के मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर समस्त दस्तावेजों को आवेदन के साथ अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने ऑनलाइन मॉड्यूल https://chayan.mponline.gov.in/ की कार्यप्रणाली को उपयोगी बताते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को इस शुरूआत के लिए बधाई दी।

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केन्द्र मंजूर किए हैं। वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है।

इसके अलावा अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 पदों की पूर्ति की जाएगी। इस तरह बड़ी संख्या में बहनों को ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 13 हजार और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6500 मासिक वेतन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- ‘भारत प्राचीनकाल से ही वैश्विक स्तर पर रहा है शिक्षा का मुख्य केन्द्र’, बोले MP मुख्यमंत्री मोहन यादव

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 21, 2024 07:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें