---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP: दशहरे पर इंदौर को मिलेगी चार नए फ्लाईओवर की सौगात, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे लोकार्पण

New Flyovers In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को जल्द दहशरे पर नए फ्लाइओवर मिलने जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव फूटी कोठी, भंवरकुआं फ्लाईओवर सहित लवकुश चौराहे और खजराना चौराहे पर बने फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Oct 9, 2024 16:18
New flyovers in indorec
New flyovers in indore

New Flyovers In Indore: एमपी की मोहन यादव सरकार लगातार विकास कार्यों को करनें में जुटी हुई है। इसी के तहत प्रदेश के अंदर यातायात और भी आसान बनाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसी में इंदौर शहर के प्रमुख चार चौराहों पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर के लोकार्पण की तैयारी इंदौर विकास प्राधिकरण ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दशहरे पर भंवरकुआं और फूटी कोठी फ्लाईओवर के साथ खजराना और लवकुश की एक भुजा का लोकार्पण कर इंदौरियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं।

लोकार्पण के बाद इन चौराहों से वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा और वाहनों को चौराहों पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। प्राधिकरण ने भंवरकुआं और फूटी कोठी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया है। दोनों फ्लाईओवर पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं और अब इनके लोकार्पण का इंतजार है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा खजराना और लवकुश फ्लाईओवर की एक-एक भुजा भी पूर्ण हो चुकी है। दशहरे पर लोकार्पण के बाद चारों चौराहों पर वाहनों की राह सुगम हो जाएगी। लवकुश और खजराना चौराहा की दूसरी भुजा का काम भी दीपावली से पहले पूरा कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

करीब दो साल पहले शुरू किए गए फ्लाईओवर का काम प्राधिकरण ने शुरुआती बाधाओं के बाद तेजी से पूरा किया है। चारों फ्लाईओवर के नीचे से वाहनों के सुगम यातायात के लिए चौराहे पर पिलर नहीं लेते हुए 45 मीटर लंबे स्टील के स्पान लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

आठ लाख वाहनों की आसान होगी राह

चारों फ्लाईओवर के लोकार्पण के बाद करीब आठ लाख वाहनों की राह आसान हो जाएगी। भंवरकुआं चौराहा से प्रतिदिन ढाई लाख और फूटी कोठी से दो लाख के करीब वाहन गुजरते हैं। लोकार्पण के बाद इन वाहनों की राह आसान हो जाएगी। खजराना और लवकुश फ्लाईओवर की एक भुजा शुरू होने से दोनों चौराहों पर क्रमश: डेढ़ लाख और दो लाख वाहनों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें-  संजय राउत के ‘लाडली बहना योजना’ वाले बयान भड़के CM मोहन यादव, बोले- ये लोग…

First published on: Oct 09, 2024 04:18 PM

संबंधित खबरें