---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

बाप रे! MP में मिला 2 मुंह वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में दो मुंह वाला सांप मिलने से हड़कंप मच गया। मामला लहरा गांव का है जहां एक किसान के खेत में यह दो मुंह वाला सांप देखा गया। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस दुर्लभ सांप की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही इस सांप का […]

Author Published By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 9, 2022 19:43

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में दो मुंह वाला सांप मिलने से हड़कंप मच गया। मामला लहरा गांव का है जहां एक किसान के खेत में यह दो मुंह वाला सांप देखा गया। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस दुर्लभ सांप की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही इस सांप का के रेस्क्यू करने वाले सर्पमित्र अमित संभारे इसे अपने कैरियर का सबसे विचित्र ऑपरेशन बताया।

अमित का दावा है कि इसका वजन 4 किलो 4 ग्राम का है। साथ ही इसकी लंबाई 4 फीट 6 इंच लंबी है। दो मुंह वाला सांप रेड सेंडबोआ प्रजाति का है। बताया जाता है कि रेड सेंडबोआ प्रजाति का सांप ग्राम लहरा के बने मकान में घुस आया था। खेत में बने मकान से दुर्लभ प्रजाति सर्प का रेस्क्यू किया गया है।

---विज्ञापन---

देखिए कीमती सांप का रेस्क्यू

दरअसल, किसान नीलेश घाटोडे ने जब अपने बगीचे में इस सांप को देखा तो वह डर गया और उसने तुरंत सांप पकड़ने वाले अमित सांभारे को बुलाया। स्थल पर बहुत बड़ा लंबा और दो मुंह सिर वाला सांप दिखाई दिया जिसका तुरंत रेस्क्यू किया गया। सर्प मित्र ने बताया कि दो मुंह वाले सांप की तस्करी होती है। इस सांप की कीमत लगभग कीमत 10 करोड़ से अधिक है।

दुर्लभ सांप से जुड़ी खास बातें

इस सांप का साइंटिफिक नाम Eryx johnii है। यह सांप जहरीला नहीं होता है और भारत में दुर्लभ प्रजाति में गिना जाता है। यह सांप शेड़ीयूल की फर्स्ट केटेगरी में आता है। इस सांप को अगर किसी व्यक्ति द्वारा मारा जाता है या फिर तस्करी करते पकड़ा जाता है तो धारा 1972 के अंतर्गत उस व्यक्ति को 7 साल की बिना जमानत सजा और 35 हजार रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

---विज्ञापन---

इस सांप को पकड़ के पांढुर्णा वन विभाग में पंचनामा बना कर फॉरेस्ट अधिकारियों के साथ जा कर जंगल में छोड़ दिया गया ।

First published on: Nov 09, 2022 07:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.