छत्तीसगढ़ में नई सरकार पर बीजेपी नेता और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यहां एक शानदार नई टीम बनी है। हमारे घोषणा पत्र में मोदी जी की गारंटी के साथ लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया और हमें अच्छा परिणाम मिला। मैं विष्णु को बधाई देता हूं। देव साई, जिनके पास वर्षों का अनुभव है, केंद्रीय मंत्री और कई अन्य पदों पर रहे हैं और उनकी छवि साफ-सुथरी है। मुझे उम्मीद है कि घोषणापत्र में दी गई सभी गारंटी पूरी होंगी।
https://twitter.com/ANI/status/1734840045532807438