---विज्ञापन---

भाजपा विधायक के पोते की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- घरवालों को…

BJP MLA Grandson Suicide Indore MP: मध्य प्रदेश के खिलचीपुर से बीजेपी के विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने आत्महत्या कर ली है। 19 वर्षीय विजय की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि जान देने से पहले विजय ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 21, 2024 11:33
Share :
Madhya Pradesh Suicide Case

BJP MLA Grandson Suicide Indore MP: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोते ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम विजय दांगी है। 19 साल के विजय ने जहर खाकर अपनी जान दी है। हालांकि विजय की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। जान देने से पहले विजय ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसके जरिए पुलिस विजय की मौत की वजह जानने में जुटी है।

परिवार को ना करें परेशान- विजय

---विज्ञापन---

दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है। राजगढ़ के खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी का पोता विजय दांगी इंदौर में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। हालांकि विजय ने अचानक अपनी जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक सुसाइट नोट बरामद हुआ। विजय दांगी ने इस नोट में परिवार को परेशान ना करने की बात कही है।

Vijay Dangi Suicide Madhya Pradesh

Vijay Dangi Suicide Madhya Pradesh

मौत की वजह नहीं आई सामने

---विज्ञापन---

विजय दांगी ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं, घर वालों को परेशान ना किया जाए। हालांकि विजय ने इस नोट में अपनी मौत की असली वजह नहीं बताई है। आमतौर पर ऐसे सुसाइड केसों में पुलिस का शक परिवार पर जाता है। मगर विजय के सुसाइड नोट से साफ है कि उसकी मौत के पीछे परिवार का कोई हाथ नहीं है।

दोस्तों पर हुआ शक

बता दें कि विजय दांगी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज लिया है। वहीं पुलिस विजय की मौत का सच पता लगाने में जुटी है। गांधीनगर थाने की पुलिस ने मामले पर शिकायत दर्ज कर ली है और मामले पर जांच जारी है। पुलिस का शक विजय के दोस्तों पर है। ऐसे में मुमकिन है कि पुलिस विजय के दोस्तों से मिलकर पूछताछ कर सकती है।

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: May 21, 2024 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें