---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

भोपाल के परिवहन अधिकारी सस्पेंड, ब्रेक फेल बस की टक्कर से लेडी डॉक्टर की हुई थी मौत

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक स्कूल बस ने 8 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लेडी डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। फिलहाल, 2 की हालत गंभीर है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 13, 2025 14:47
Bhopal School Bus Accident Video
Bhopal School Bus Accident Video

मध्य प्रदेश के भोपाल में बीते सोमवार एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) जितेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें, यह हादसा रोशनपुरा बाणगंगा इलाके के लाल बत्ती चौराहे पर उस वक्त हुआ जब एक स्कूल बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर रेड लाइट पर खड़े वाहनों को रौंदते हुए निकल गई। इस घटना में 22 वर्षीय स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जयप्रकाश अस्पताल में जारी है।

जांच में सामने आई ये बातें

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कूल बस बिना फिटनेस सर्टिफिकेट, वैध पंजीकरण और बीमा के ही सड़कों पर दौड़ रही थी। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बस की कभी जांच नहीं की गई। आरटीओ की इसी लापरवाही को लेकर संभागायुक्त संजीव सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं, बस के चालक और वाहन मालिक के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों पर गैर-जमानती धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया शोक व्यक्त

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए शोक व्यक्त किया है और पूरे शहर में 13 मई से वाहनों की सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने तत्काल राहत के तौर पर घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि हादसे के दौरान बस ने पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी और फिर सिग्नल पर खड़ी कई दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा। वहीं, घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने इस हादसे को लापरवाही का नतीजा माना है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कुल्फी खाने से बिगड़ी 40 से ज्यादा बच्चों की तबीयत, आइसक्रीम वाला गिरफ्तार

First published on: May 13, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें