---विज्ञापन---

इंदौर में सामने आई भोपाल जैसी घटना, बदमाशों ने युवक की पिटाई पैर पड़वाने की कही बात

Indore News: भोपाल में हाल ही में एक युवक को पट्टे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया था। कुछ ऐसी ही घटना इंदौर से भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ बदमाश एक युवक को बांधकर उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 21, 2023 14:45
Share :
indore news
indore news

Indore News: भोपाल में हाल ही में एक युवक को पट्टे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया था। कुछ ऐसी ही घटना इंदौर से भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ बदमाश एक युवक को बांधकर उसके साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने धमकाकर फरियादी से पैर भी पड़वाए है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कुछ बदमाश एक व्यक्ति को अपने पैर पड़ने की बात करते नजर आ रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद इंदौर की लसूड़िया पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

8 मई की बताई जा रही घटना

घटना 8 मई की बताई जा रही है। जब अर्जुन नामक युवक जो गणेश नगर में नारियल पानी बेचता है। वहीं पर रहने वाले कुछ बदमाश जिनके नाम मिलन, चीकू, नवेश, अंगद और देवेश बताए जा रहे हैं, उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह नारियल पानी बेचता है। 8 मई को रात 12:00 बजे सभी गणेश नगर में पहुंचे, जहां पर एक आरोपी अंगद का जन्मदिन था।

सभी घटना वाले दिन बॉम्बे हॉस्पिटल के पास आए और आते से ही मेरी गाड़ी के पास कार रोकी और मुझे थप्पड़ मारते हुए बोलने लगे कि तू नरेश की बहन को छेड़ता है तुझे पता है हम कितने बड़े डॉन है। हमारे ऊपर 302 लगी हुई है। इतनी देर में एक अन्य आरोपी निवेश भी बुलेट से बॉम्बे हॉस्पिटल आ गया। पांचों ने अर्जुन के साथ मारपीट की। सभी नशे में धुत थे और अर्जुन से रुपए भी मांग रहे थे और जान से मारने की धमकी दी और मारते पीटते उन्होंने अर्जुन से पैसे मांगे और मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी।

---विज्ञापन---

वहीं आरोपियों द्वारा अर्जुन को यह भी धमकी दी गई थी कि यदि तू हमें अकेला मिल गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पांचों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 21, 2023 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें