Bhopal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार मोदी सरकार, हर हर मोदी, घर घर मोदी और अबकी बार 400 पार जैसे अनगिनत नारे दिए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों के लिए ये नारे लगाना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर भोपाल की एक मस्जिद से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां मस्जिद में बैठे मुस्लिम समुदाए के लोग प्रधानमंत्री मोदी के लिए नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।
हर हर मोदी के नारे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो भोपाल के अलीगंज में स्थित हैदरी मस्जिद का है। जहां मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बोहरा समाज के लोग हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लगा रहे हैं। इसी के साथ वीडियो में मोदी है तो मुमकिन है और अबकी बार मोदी सरकार के नारे भी सुने जा सकते हैं।
भोपाल की मस्जिद में लगे हर हर मोदी के नारे… #LokSabhaElection2024 @narendramodi pic.twitter.com/3YcU5QjWtg
---विज्ञापन---— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 13, 2024
भाजपा प्रत्याशी का हुआ स्वागत
मस्जिद में हुई इस नारेबाजी के दौरान भोपाल से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा भी मौजूद थे। बोहरा समाज के लोगों ने आलोक शर्मा का स्वागत किया। साथ ही सभी ने मिलकर पीएम मोदी और आलोक शर्मा के पोस्टर भी लहराए। इस दौरान हैदरी मस्जिद में बोहरा समाज के जनाब जौहर अली साहब, शेख मुर्तजा साहब, हुनेद भाई सहित कई लोग मौजूद रहे।
मोदी है तो मुमकिन है… #LokSabhaElection2024 @narendramodi pic.twitter.com/krko4U83Ll
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 13, 2024
कब होंगे भोपाल में मतदान
मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर पहले चार चरण में मतदान करवाए जाएंगे। वहीं भोपाल में तीसरे चरण में चुनाव होंगे। बता दें कि एमपी की राजधानी भोपाल में भाजपा ने आलोक शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अरुण श्रीवास्तव चुनावी मैदान में हैं। भोपाल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गढ़ कहा जाता है। 1989 से ही यहां बीजेपी की सरकार रही है। भोपाल में कांग्रेस आखिरी बार 1984 में जीती थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी फिर से जीत हासिल करती है या फिर कांग्रेस यहां से वापसी करने में कामयाब साबित होती है।
भोपाल से BJP प्रत्याशी आलोक शर्मा का मस्जिद में हुआ स्वागत।#LokSabhaElection2024 #BJP4India pic.twitter.com/whyF2frVuR
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 13, 2024