Bhopal Collector Action On Minor Voting Video: मध्य प्रदेश में तीसरी चरण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हुई। लेकिन वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा मतदान की तस्वीर और वीडियो शेयर की गई। इनमें से कुछ वीडियो में वोटर्स मतदान गोपनीयता का उल्लंघन करते पाए गए। इनमें से एक वीडियो में एक नबालिग को वोट डालते हुए देखा गया। न्यूज24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ ने तुरंत इस वीडियो को लेकर टीवी पर खबर चलाई। खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन जागा और मामले में जांच के आदेश दिए गए।
बैरसिया विधानसभा में लोक सभा निर्वाचन से सम्बंधित घटनाक्रम पर संज्ञान लेकर कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैरसिया म.के. क्र. 71 खितवास पीठासीन अधिकारी श्री संदीप सैनी भेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ,और संबन्धित व्यक्ति विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। https://t.co/iq02TmsHfO
---विज्ञापन---— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) May 9, 2024
नाबालिग बेटे से डलवाया वोट
वायरल वीडियो भोपाल का है। वीडियो में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे से वोट डालवाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह बेटे के वोट डालने की वीडियो भी बना रहे हैं। इतना ही नहीं, विनय मेहर ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया। बता दें कि वोट डालते वक्त किसी भी तरह की वीडियो बनाना कानून अपराध है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे थे कि आखिर EVM तक मोबाइल कैसे पहुंचा।
यह भी पढ़ें: ‘महात्मा गांधीजी के देश में लोगों के दिलों में लोकतंत्र है’ भारत से प्रभावित हुए विदेशी डेलीगेशन
भोपाल कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
वीडियो सामने आते ही न्यूज24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ ने इसकी खबर चलाई। जिसका असर हुआ और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नाबालिग बेटे से वोट डालवाने और वीडियो बनाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बताया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी और संबंधित शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पहले भी दो मतदाताओं के खिलाफ गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज की गई है।