---विज्ञापन---

News24 की खबर का असर, नबालिग के वोट डालते वीडियो पर जांच के आदेश

Bhopal Collector Action On Minor Voting Video: न्यूज24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ के खबर का असर हुआ और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नाबालिग बेटे से वोट डालवाने और वीडियो बनाने के मामले में जांच के आदेश दिए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: May 9, 2024 15:44
Share :
Bhopal Collector Action On Minor Voting Video

Bhopal Collector Action On Minor Voting Video: मध्य प्रदेश में तीसरी चरण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हुई। लेकिन वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा मतदान की तस्वीर और वीडियो शेयर की गई। इनमें से कुछ वीडियो में वोटर्स मतदान गोपनीयता का उल्लंघन करते पाए गए। इनमें से एक वीडियो में एक नबालिग को वोट डालते हुए देखा गया। न्यूज24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ ने तुरंत इस वीडियो को लेकर टीवी पर खबर चलाई। खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन जागा और मामले में जांच के आदेश दिए गए।

---विज्ञापन---

नाबालिग बेटे से डलवाया वोट

वायरल वीडियो भोपाल का है। वीडियो में भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर अपने नाबालिग बेटे से वोट डालवाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वह बेटे के वोट डालने की वीडियो भी बना रहे हैं। इतना ही नहीं, विनय मेहर ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया। बता दें कि वोट डालते वक्त किसी भी तरह की वीडियो बनाना कानून अपराध है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे थे कि आखिर EVM तक मोबाइल कैसे पहुंचा।

यह भी पढ़ें: ‘महात्मा गांधीजी के देश में लोगों के दिलों में लोकतंत्र है’ भारत से प्रभावित हुए विदेशी डेलीगेशन

भोपाल कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

वीडियो सामने आते ही न्यूज24 मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ ने इसकी खबर चलाई। जिसका असर हुआ और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नाबालिग बेटे से वोट डालवाने और वीडियो बनाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बताया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी और संबंधित शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पहले भी दो मतदाताओं के खिलाफ गोपनीयता का उल्लंघन करने के लिए FIR दर्ज की गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 09, 2024 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें