---विज्ञापन---

भोपाल में चड्डी गैंग फिर सक्रिए, रिटायर्ड कर्नल के घर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

Bhopal Chaddi Gang: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चड्डी गैंग फिर सक्रिय हो गयी है। क्योंकि राजधानी की पॉश कॉलोनियों में शुमार विंडसर हिल्स में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर चड्डी गैंग के चार बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर घर से […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 27, 2023 18:19
Share :
bhopal chaddi gang
bhopal chaddi gang

Bhopal Chaddi Gang: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चड्डी गैंग फिर सक्रिय हो गयी है। क्योंकि राजधानी की पॉश कॉलोनियों में शुमार विंडसर हिल्स में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर चड्डी गैंग के चार बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर घर से कीमती सामान चुराकर फरार हो गए।

कीमती सामान पर हाथ किया साफ

बताया जा रहा है कि आरोपी बालकनी के रास्ते घर की पहली मंजिल पर पहुंचे नकाबपोश बदमाश कर्नल का एक ब्रीफकेस चुरा ले गए। इसमें 52 हजार रुपए, दो ट्रैवलर कार्ड, उनके पहचान पत्र और एक लैपटॉप रखा था। दरमियानी देर रात बदमाश घर में घुसते नजर आ रहे हैं। बालकनी के रास्ते दो बदमाश घर की पहली मंजिल पर आए और हॉल में रखा ब्रीफकेस उठाकर बाहर खड़े अपने साथियों को दे दिया। इसके बाद दोनों दोबारा आए और कर्नल के कमरे में भी गए।

---विज्ञापन---

कर्नल त्रिपाठी का अंदाजा है कि वो जैसे ही उनके कमरे में आए होंगे तो उन्हें दीवार पर टंगी दो तस्वीरें नजर आई होंगी। इनमें वे सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं। संभव है कि इसके बाद ही ग्राउंड फ्लोर और दूसरी मंजिल पर जाने के बजाय घर से बाहर निकल गए।

करगिल युद्ध में शामिल रहे हैं कर्नल त्रिपाठी

बता दें कि संजय त्रिपाठी करगिल वॉर में शामिल हुए थे। घायल होने के कारण उन्हें सेना ने 50 प्रतिशत वॉर डिसेबल्ड की श्रेणी में शामिल किया और गैलेंट्री अवॉर्ड दिया। कर्नल यहां पत्नी श्वेता, दो बच्चों और दो कर्मचारियों के साथ रहते हैं। बदमाशों की ये करतूत घर में लगे 7 सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

---विज्ञापन---

मामला सामने आने के बाद चूनाभट्टी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 27, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें