MP News: देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी की नजर अब मध्य प्रदेश पर है। मिशन-2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने महारैली और रोड शो का प्लान तैयार किया है, जिसका आगाज मध्य प्रदेश में ग्वालियर से होने जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्वालियर में 25 जून को विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद करेंगे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
25 जून को होगा रोड शो
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 25 जून को दिल्ली में रोड शो और रेली करेंगे। इस महारैली में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है, ऐसे में अंचल के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस महारैली और रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए है।
चंबल में हुआ है पहला सर्वे
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता डॉ रुचि गुप्ता का कहना है कि आगामी 25 जून को AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, जहं एक महारैली का आयोजन होगा, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं और आम लोगो में बड़ा उत्साह है। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने इसकी घोषणा भी कर दी है, CM केजरीवाल का ग्वालियर चंबल का यह दौरा बहुत ही खास है. क्योंकि पार्टी का सबसे पहला सर्वे ग्वालियर चंबल से ही आया।
आप प्रवक्ता ने कहा कि यहां की जनता बदलाव चाहती है, ऐसा सर्वे केजरीवाल जी की टेबल पर पहुंचा है। इसको लेकर केजरीवाल जी ने ग्वालियर की जमीन से ही विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद करने का तय किया, ग्वालियर में एक छोटा सा रोड शो भी होगा। ग्वालियर में हो रहे इस कार्यक्रम में ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों से पार्टी पदाधिकारी और लोग भी शामिल होंगे।
ग्वालियर-चंबल सत्ता की चाबी
बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल को मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी कहा जाता है, यही वजह है कि कांग्रेस भाजपा के साथ ही अब आम आदमी पार्टी भी अंचल में जोर लगा रही है। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 34 में से 26 सीटें जीती थी। लेकिन उपचुनाव में हुए फेरबदल के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी और कांग्रेस के पास 34 में से 17-17 सीटें हैं और दोनों ही 50-50 की स्थिति में है। यही वजह है कि एक ओर जहां बीजेपी और कांग्रेस अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अंचल के जरिए सत्ता तक पहुंचने रास्ता तलाश रही है।
ग्वालियर से कर्ण मिश्रा की रिपोर्ट