---विज्ञापन---

6 बार के विधायक, 2 बार रहे मंत्री… कौन थे ‘शेर-ए-भोपाल’ आरिफ अकील जिनका आज हुआ निधन

Arif Aqeel Passed Away: मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कई समय से हार्ट संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 29, 2024 08:12
Share :
MP Congress Senior Leader Arif Aqeel Passed Away
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील

Arif Aqeel Passed Away: मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कई समय से हार्ट संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। वे 72 साल के थे। उन्हें रविवार रात ही भोपाल के अपोलो सेज हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि आरिफ अकील को पिछले साल हार्ट में दिक्कत हुई थी। 2023 की शुरुआत में ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जांच में सामने आया कि उनके हार्ट में बड़े ब्लाॅकेज थे। गुरुग्राम के मेंदाता में उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा और बेटे आतिफ को पार्टी ने भोपाल उत्तर से उम्मीदवार बनाया था।

बता दें कि आरिफ अकील पहली बार 1990 में भोपाल उत्तर से निर्दलीय विधायक चुने गए थे। साल 1993 में बीजेपी के रमेश शर्मा ने अकील को हरा दिया। हालांकि इसके बाद के चुनाव में भोपाल उत्तर सीट आरिफ अकील का गढ़ बन गई। वे 1998 से लेकर 2018 तक लगातार 6 बार इस सीट से विधायक चुने गए। वहीं तबियत खराब होने की वजह से 2023 में अरिफ की जगह उनके बेटे आतिफ अकील को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया। उन्होंने ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए जीत दर्ज की। बता दें कि आरिफ एमपी की कांग्रेस सरकारों में 2 बार मंत्री भी रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः क्या है प्राइवेट मेंबर बिल? राज्यसभा में लिस्टेड, जानें AI के खतरे से कैसे मिलेगी राहत

लोग कहते थे शेरे-भोपाल

उन्हें शेरे-भोपाल कहा जाता था। इसकी भी एक वजह है। उन्होंने कहा कि दो दशक से हर कोशिश करने के बाद भी भाजपा भोपाल उत्तर का किला नहीं ढहा पाई। लोगों की मानें तो आरिफ अकील काम में कभी भी भेदभाव नहीं करते थे। उनके अनुसार जो उनके पास आ गया वो उनका था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः पहले ध्यान भटकाया, फिर चाकू से वार किया, होटल कर्मचारी के मर्डर का Video आया सामने

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 29, 2024 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें