जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में महिला थाना कटनी में पदस्थ टीआई संदीप अयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। जबलपुर की एक महिला आरक्षक की शिकायत पर महिला थाना ने यह मामला दर्ज किया है। आरोपी टीआई फिलहाल कटनी के पुलिस लाइन में अटैच है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी कानून संगत कार्रवाई होगी वह की जाएगी। पुलिस का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो संदीपा अयाची को पूछताछ के लिए जबलपुर लाया जाएगा।
साल 2018 में हुई थी दोस्ती
दरअसल, साल 2018 में आरोपी टीआई संदीपा याची जबलपुर के पनागर थाने में पदस्थ थे। तभी पीड़ित महिला आरक्षक से उनकी नजदीकी बढ़ी और धीरे धीरे ये नजदीकी प्यार में तब्दील हो गई। पीड़ित महिला आरक्षक का कहना है कि संदीपा अयाची ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पहले भी महिला आरक्षक कर चुकी है हंगामा
आपको बता दें कि इससे पहले भी महिला आरक्षक ने जबलपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर इस मामले को लेकर हंगामा किया था। इसके बाद आरोपी टीआई संदीप अयाची को लाइन अटैच कर दिया था। हालांकि, बाद में महिला ने सामने आकर ऐसे किसी भी आरोप से इनकार कर दिया था। अब एक बार फिर महिला आरक्षक की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी संदीप अयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है।