बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में खनिज निरीक्षक गोविंद पाल की उनकी पत्नी ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि सास-ससुर और देवर के कहने पर पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। इस मामले में पुलिस ने देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित प्रियंका पाल ने बताया ‘मैं दिव्यांग और गर्भवती हुं, मेरे पति खनिज निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। पति दहेज के लिए देवर और उनके माता-पिता के कहने पर मारपीट करते हैं और मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया। मैं दर-दर भटक रही हूं।’
भाई के पद के नाम पर पति करता है अवैध वसूली
पीड़िता प्रियंका पाल ने यह भी बताया कि अनिल पाल भाई के पद के दम पर अवैध वसूली करता है। बुरहानपुर में रहते टैक्टर, कार खरीद ली, जबकि वह कोई काम नहीं करता है। फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर लालबाग पुलिस ने देवर अनिल पाल के खिलाफ धारा 294, 323, 498, 506 के तहत मामला दर्ज दर्ज कर लिया है।