ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक गांव में पुरानी चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसमें कुछ लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स को देख दोनों ही गुटों के लोग भाग निकले। पुलिस ने भगोड़े आरोपियों के घरों की तलाशी ली तो दोनों ही गुटों के लोगों के घर से अवैध हथियार मिले। इस तलाशी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एतिहातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करते हुए दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैसे हुआ विवाद
दरअसल, पिछोर थाना क्षेत्र के गाजापुर गांव में बघेल और गुर्जर समाज के लोगों में पुरानी पंचायत चुनाव रंजिश को लेकर कहासुनी हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस फोर्स को देख दोनों ही गुटों के लोग भाग खड़े हुए। पुलिस फोर्स ने आरोपियों की घरों की तलाशी ली तो दोनों ही गुटों के घर से एक कट्टा, दो अधिया बंदूक, एक फरसा और जिंदा कारतूस बरामद किये। उसी दौरान एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
चुनावी रंजिश में हुई थी हत्या
आपको बता दें कि बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव में गुर्जर समाज के लोगों के घरों के सामने बघेल समाज के लोगों के द्वारा जीत की जश्न की रैली निकाली जा रही थी। उसी बात को लेकर दोनों ही पक्षों में विवाद हुआ था और गुर्जर समाज के लोगों ने गोली चलाकर बघेल समाज के युवक की हत्या कर दी थी। तभी से यह विवाद गांव में पनप रहा था। फिलहाल पुलिस ने बघेल समाज के लोगो पर मारपीट और अवैध हथियार मिलने पर दोनों ही गुट बघेल और गुर्जर समाज के लोगों पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।