लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंबेडकर पार्क से एक हाथी की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किए हैं।
Uttar Pradesh | FIR registered at Gautam Palli PS in Lucknow against unidentified people in connection with the theft of an elephant calf statue from Ambedkar Memorial Park in the city. FIR states that the incident took place on 25th July, between 1 am to 9 am.
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 28, 2022
सम्मान में बनवाए थे स्मारक
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस घटना के बाद ट्वीट किया। कहा कि देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केंद्र है, वहां लगी हाथी मूर्ति का चोरी होना शर्म व चिंता की बात।
1.देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहाँ लगी हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात।
— Mayawati (@Mayawati) July 28, 2022
स्मारकों के रखरखाव में उपेक्षा चिंता की बात
इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें कहा कि पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति-चिन्ता की बात है, जबकि वे पर्यटन आय के स्रोत हैं। मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल व अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं, सरकार ध्यान दे।
2.पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति-चिन्ता की बात जबकि वे पर्यटन आय के श्रोत हैं। मान्य श्रीकांशीरामजी स्मारक स्थल व अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं, सरकार ध्यान दे
— Mayawati (@Mayawati) July 28, 2022
गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराया मुकदमा
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क से एक हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है। स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नियाज अहमद ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे के मुताबिक घटना 25 जुलाई की बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गौतमपल्ली प्रभारी प्रभारी एसएस भदौरिया ने बताया कि जो मूर्ति चोरी हुई है वह दो से तीन किलो की है।