लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों की हत्या का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक नए हत्याकांड ने इलाके को दहला दिया है। खबरों के मुताबिक दो युवकों ने कथित तौर पर घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम रहने पर एक लड़की को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि कुछ खबरों के मुताबिक हत्या से पहले मृतका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
Lakhimpur Kheri, UP | Police arrested 2 people for allegedly raping a girl, who later died during treatment, in Bheera Police Station area. Sec 304 IPC (culpable homicide) added to sections under which arrest was made, outpost in-charge suspended. pic.twitter.com/I7Ws0tXz5H
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2022
परिजनों का पुलिस पर शिकायत दर्ज ना करने का आरोप
मृतका के परिजनों ने पुलिस पर समय पर मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है कि पीड़िता अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुए थी। तभी गांव के ही सलीमुद्दीन पुत्र लियाकतद्दीन व आसिप पुत्र छोटे अली द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी, जिसके संज्ञान में आते ही पुलिस द्वारा धारा 323/504/506,516/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिए गया था।
इस नोट में पुलिस ने यह भी कहा है कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर एवं पीड़िता द्वारा दिए गए वीडियो में छेड़छाड़ संबंधी कोई आरोप नहीं लगाए गए थे और ना ही किसी भी उच्चाधिकारी को संज्ञानित किया गया। घटना की सूचना पर थाना भीरा पुलिस द्वारा दर्ज मामले में धारा 304 और जोड़कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक कार्यवाही से संबंधित चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। तथा अपर पुलिस अधीक्षक खीरी को संपूर्ण प्रकरण की जांच दी गई है। आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।