कोटा: राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रह है। शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रविवार देर रात को मोटर मार्केट में खड़ी एक कार में आग लग गई। इस हादसे में कार के अंदर सो रहा चौकीदार जिंदा जल गया। इसके अलावा वहां खड़ी कई गाडियां भी इसकी चपेट में आ गईं और वे भी जलकर खाक हो गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम के दमकल ने मौके पर पहुंकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कार के अंदर एक व्यक्ति का शव भी झुलसा हुआ दिखा। बताया जा रहा है कि आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इसके साथ ही पीछे खड़ी कार भी चपेट में आ गई। वहीं पुलिस ने व्यक्ति के शव को पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चौकीदार मुकरी और रफिक आधारशिला का रहने वाला था। जो कि मोटर मार्केट में चौकीदारी का काम करता था। जिस गाड़ी में आग लगी वो टीवीएस शोरूम के पीछे की गली में खड़ी थी। इसी गाड़ी में चौकीदार सो रहा था। पुलिस के मुताबिक मृतक ने कार के अंदर मच्छर भगाने की अगरबत्ती जला रखी थी।
वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक चौकीदार मकुरी शराब पीने का आदी था। जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान वह शराब के नशे में था। ऐसे में जब आग लगी हो और उसे पता ही नहीं चला हो। मृतक चौकीदार के 6 बच्चे हैं। वहीं मृतक की पत्नी झाड़ू पोछे का काम करती है। मृतक मकुरी पिछले दो साल से मोटर मार्केट इलाके में चौकीदारी करके परिवार को पाल रहा था।
अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि, घटना करीब 3.30 बजे की है। मोटर मार्केट में रियाज का बॉडी रिपेयर सेंटर है। एक स्कॉर्पियो रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी। आग लगने से पीछे खड़ी कार भी चपेट में आ गई। निगम की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शव को एमबीएस को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।