खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः खंडवा में पत्नी से नाराज पति ने अपने दो मासूम बच्चों की दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार देर रात जंगल से 5 साल के बेटे का शव बरामद किया। मृत दो बच्चों में से एक बच्ची के शव को जानवर खा गए। उसका शव अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले का खुलासा कर दिया।
फाॅरेंसिक टीम कर रही जांच
संभावना जताई जा रही है कि कोई जानवर बच्ची को ले गया होगा। फॉरेंसिक टीम को मौके से मिले सबूतों की जांच कर रही है। वही हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर पुलिस को बताया कि उसने बच्चों का हाथ दबा कर उनकी पत्थर से कुचल कर हत्या कर शव को जंगल में ही फेक दिया था।
मामा ने दर्ज कराई शिकायत
मामला पंधाना के लालमाटी गांव का है। पंधाना थाना पुलिस को 9 मार्च को बच्चों के मामा गोपाल बारेला ने शिकायत दर्ज कराई थी। 5 मार्च से भांजा व भांजी लापता है। शंका है कि, उसके जीजा जादू ने ही उनके साथ कुछ गलत किया है। आरोपी पिता उस दिन बच्चों को लेकर ससुराल के लिए लेकर निकला था। लेकिन दोनों बच्चे मां के पास नहीं पहुंचे, तब जाकर शक गहराया।
संदेह हुआ कि, पिता जादू बारेला ने बच्चों के साथ कुछ गलत किया है। क्योंकि, पत्नी सादूबाई उसके मायके अंबाखेड़ा में रहती है। बच्चों को भी अपने पास नहीं रखती थी इसी के डिप्रेशन और गुस्से में आकर जादू बारेला ने अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दोनों बच्चे बेटा वरण (5) और बेटी सुनिता (3) उसी के साथ रहते थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बच्चों की हत्या कर उनके शव लालमाटी गांव से सटे जंगल में फेंकना स्वीकार किया। पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता को मौके पर जंगल में ले जाकर बच्चे का शव बरामद किया।
लेकिन तीन साल की मासूम की कपड़े चूड़ियां और हड्डी बरामद हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने संभावना जताई है कि कोई जानवर बच्ची के शव को इधर-उधर ले गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी पिता को रिमांड पर लिया है।