---विज्ञापन---

झारखंड विधानसभा में रामनवमी पर डीजे को लेकर हंगामा, BJP विधायक ने वेल में जाकर फाड़ा अपना कुर्ता

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्टः भगवान राम आम जनमानस में जितने प्रिय है उतनी ही सियासत भी राम पर होती रही है । इधर झारखंड में राम के डीजे पर संग्राम मचा है। दरअसल सरकार ने रामनवमी के दौरान हजारीबाग में चलंत डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीजेपी इसे सरकार की साजिश बता […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 21, 2023 15:53
Share :
Jharkhand News

रांची से विवेक चंद्र की रिपोर्टः भगवान राम आम जनमानस में जितने प्रिय है उतनी ही सियासत भी राम पर होती रही है । इधर झारखंड में राम के डीजे पर संग्राम मचा है। दरअसल सरकार ने रामनवमी के दौरान हजारीबाग में चलंत डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीजेपी इसे सरकार की साजिश बता रही हैं इसे लेकर विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने न सिर्फ नारेबाजी और विरोध किया बल्कि बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के वेल में जाकर अपना कुर्ता फाड़ लिया।

विधानसभा में बीजेपी के तेवर तल्ख

झारखंड विधानसभा में सुबह से ही बीजेपी के विधायकों ने डीजे पर प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर विरोध किया। सदन शुरू होते ही इस मामले पर जमकर नारेबाजी हुई और विधायक मनीष जायसवाल ने वेल में जाकर सरकार द्वारा इस मामले पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए अपना कुर्ता फाड़ लिया।

---विज्ञापन---

मनीष जायसवाल ने आरोप लगाया है कि जब हमारी बात सुनी ही नहीं जाती तो सदन में आने का क्या मतलब । क्या इस राज्य में हिन्दू होना गुनाह है। क्या हम तालिबान में रह रहे हैं। इधर मंत्री चंपई सोरेन ने हजारीबाग मामले पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने शांति से रामनवमी आयोजित करने की कोशिश में जुटा है।

सियासी संग्राम जारी

फिलहाल झारखंड में ‘राम’ के डीजे पर सियासी संग्राम जारी है भगवान राम के लिए डीजे बजाने का हक मांगने के बीजेपी के हंगामे के बीच सवाल यह भी कि क्या हम सियासत कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के उस कद को छोटा नहीं कर रहे जिसे बाल्मीकि, तुलसी और गांधी तक ने राज काज का आदर्श माना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 21, 2023 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें