---विज्ञापन---

नेशनल बॉक्सिंग प्लेयर का रेप कर फोटो-वीडियो बनाई, कोच बोला- किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा

National Boxing Player Misdeed by Coach: गुरु गोविंद होउ खड़े… वाली पवित्र पंक्तियों को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। किक बॉक्सिंग के एक कोच ने अलग-अलग तरह की धमकी देकर अपनी नेशनल प्लेयर से कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, नाबालिग नेशनल खिलाड़ी आरोपी कोच को हर साल रक्षाबंधन पर […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 1, 2023 19:41
Share :
National Boxing Player Misdeed by Coach, National Boxing Player, jharkhand News, Jharkhand Crime News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

National Boxing Player Misdeed by Coach: गुरु गोविंद होउ खड़े… वाली पवित्र पंक्तियों को शर्मशार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। किक बॉक्सिंग के एक कोच ने अलग-अलग तरह की धमकी देकर अपनी नेशनल प्लेयर से कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, नाबालिग नेशनल खिलाड़ी आरोपी कोच को हर साल रक्षाबंधन पर राखी भी बांधती थी। पीड़िता के पिता की ओर से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैंप में धमकाया

जानकारी के मुताबिक पीड़िता धनबाद की रहने वाली एक 17 वर्षीय किक बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर है। पीड़िता कई बार नेशनल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। पीड़िता ने बेहतर प्रदर्शन और अपनी मेहनत के बल पर कई मेडल भी जीते हैं। पीड़िता के पिता का आरोप है कि सितंबर 2022 में इंटरनेशनल ट्रेनिंग के लिए उनकी बेटी दार्जिलिंग गई थी।

यह भी पढ़ेंः ‘पापा… शराब पीकर आए, हमें कमरे में बंद किया, पैर से मां का गला घोंटा’, मृतका की बेटी ने बताई हत्या की पूरी कहानी

पीड़िता को दी ये धमकी

आरोप है कि इस दौरान कैंप से निकलवाने और नेशनल गेम्स में नहीं खेलने देने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी का मन नहीं भरा। हाल ही में 22 सितंबर को रांची में एक गेम्स के दौरान फिर से बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस पर बेटी ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

बॉक्सिंग एसोसिएशन का सचिव भी है आरोपी

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी हर साल बेटी से रक्षाबंधन पर राखी बंधवाता था। बताया गया है कि आरोपी झारखंड की राज्य किक बॉक्सिंग एसोसिएशन का सचिव भी है। पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराए मुकदमे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

झारखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Sep 01, 2023 07:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें