पहलगाम हमले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। हर किसी की जुबां पर यही चर्चा है कि भारत इसका बदला कब लेगा? इस बीच झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने 4 महीने का वेतन पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को देने का ऐलान किया है। उन्होंने इसका ऐलान एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने लिखा, पहलगाम के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला न केवल मानवता पर हमला है बल्कि उन्होंने भारत की आत्मा और प्रत्येक भारतवासी पर हमला किया है। इस घटना ने मुझे काफी अंदर तक झकझोर दिया है।
पहलगाम के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि💐
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला न केवल मानवता पर हमला है बल्कि उन्होंने भारत की आत्मा और प्रत्येक भारतवासी पर हमला किया है। इस घटना ने मुझे काफी अंदर तक झकझोर दिया है।
---विज्ञापन---मैंने फैसला लिया है कि शहीद… pic.twitter.com/XmpZc0BxuZ
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) April 27, 2025
मैंने फैसला लिया है कि शहीद परिवारों को मैं अपने 4 महीने का वेतन श्रद्धांजलि के तौर पर दूंगा। यह मेरा फर्ज है कि मैं पीड़ित परिवारों के इस दुख में उनके साथ खड़ा रह सकूं। शहीदों का बलिदान अमूल्य है। परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में पिछले तीन दिनों में 9 आतंकियों के घर ब्लास्ट से उड़ा दिए हैं। कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में अज्ञात हमलावर ने 45 साल के सोशल एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर सीमा पर पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। ये गोलीबारी रामपुर सेक्टर में की गई। इसके बाद भारतीय सेन ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष, पहलगाम हमला… RSS की दिल्ली में आज बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पाकिस्तान में हाहाकार
उधर पाकिस्तान में भारत के फैसलों से हाहाकार मच गया है। सिंधु जल संधि स्थगित करने के बाद भारत ने शनिवार को झेलम में अतिरिक्त पानी छोड़ दिया इसके बाद झेलम में का जलस्तर बढ़ गया। फिलहाल पाकिस्तान में बाढ़ की इमरजेंसी घोषित की गई है। वहीं व्यापार बंद होने के बाद पाकिस्तान जरूरत की सभी चीजों का स्टॉक इकट्ठा करने में जुटा है। इस बीच चीन के राजदूत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की। मीटिंग के दौरान पहलगाम हमले के बाद पैदा हुए संकट को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई।
ये भी पढ़ेंः तेज धमाका और मलबे में तब्दील हुआ एक और घर, सेना ने अब तक 9 आतंकियों के ठिकाने किए जमींदोज