---विज्ञापन---

Jharkhand Election Result 2024: हेमंत सोरेन के वो ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’, ज‍िनकी वजह से झारखंड में NDA को लगा झटका

Hemant Soren Masterstroke: झारखंड में हेमंत सोरेन एक बार फ‍िर से मुख्‍यमंत्री पद की ओर अपने कदम बढ़ाते द‍िख रहे हैं। रुझानों में INDIA गठबंधन आगे है। हेमंत सोरेन ने ऐसे कुछ कदम उठाए जो चुनाव में बढ़त बनाने में मास्‍टरस्‍ट्रोक साब‍ित हो रहे हैं।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Nov 23, 2024 12:18
Share :
Hemant Soren
Hemant Soren

Jharkhand Election Result: झारखंड में कुछ एग्‍ज‍िट पोल गलत साब‍ित होते द‍िख रहे हैं। ज‍िन एजेंस‍ियों ने हेमंत सोरेन को हल्‍के में ल‍िया था, उन्‍हें ताजा रुझान देखकर झटका लग सकता है। झारखंड मुक्‍त‍ि मोर्चा (JMM) और कांग्रेस का गठबंधन INDIA रुझानों में बहुमत की ओर बढ़ता द‍िख रहा है। अकेले JMM ही करीब 30 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसा लग रहा है क‍ि झारखंड में सरकार बनाने का सपना इस बार बीजेपी का पूरा होता नहीं द‍िख रहा है। लंबे समय तक जेल में रहने के बावजूद हेमंत सोरेन ने कमाल कर द‍िया है।

हेमंत सोरेन ने एनडीए को पटखनी देने के ल‍िए कोई कसर नहीं छोड़ी और उनकी कुछ योजनाएं मास्‍टर स्‍ट्रोक साब‍ित हुईं। खासतौर से चुनावों से ठीक पहले मंईयां सम्‍मान योजना की राश‍ि को बढ़ाना ऐसा लग रहा है क‍ि बढ़‍िया कदम साब‍ित हुआ। इस योजना से 50 लाख से ज्‍यादा मह‍िलाओं को फायदा होगा। आइए जानते हैं क‍ि मुख्‍यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन की उन योजनाओं के बारे में, जो उन्‍हें कुर्सी के पास पहुंचाने में अहम साब‍ित हुईं।

---विज्ञापन---

1. मंईयां सम्‍मान योजना

इसी साल जुलाई में हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्‍मान योजना की शुरुआत की। इसके तहत राज्‍य की मह‍िलाओं को आर्थ‍िक रूप से संबल करने की बात कही गई। इस योजना का लाभ 18 से 50 साल की मह‍िलाओं को हुआ। हर महीने की 15 तारीख को मह‍िलाओं के खाते में सीधे 1000 रुपये ट्रांसफर करने की शुरुआत की गई। वहीं चुनावों से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने एक बड़ी घोषणा कर दी क‍ि द‍िसंबर से 1000 के बजाय 2500 रुपये ट्रांसफर क‍िए जाएंगे। यह घोषणा मास्‍टर स्‍ट्रोक साब‍ित होती द‍िख रही है।

2. अबुआ व‍िकास योजना

प‍िछले साल 15 अगस्‍त को हेमंत सोरेन सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। इसके तहत 31 मार्च 2026 तक 8 लाख गरीब पर‍िवारों को पक्‍का घर देने की बात कही गई। इस योजना के जर‍िए गरीब पर‍िवारों को 3 कमरों का पक्‍का मकान देने की बात कही गई है, ज‍िसकी लागत 2 लाख रुपये है। अबुआ व‍िकास योजना के तहत 2 लाख रुपये की राश‍ि पांच क‍िश्‍तों में की जाएगी। 30 लाख से ज्‍यादा लोग इसके ल‍िए आवेदन कर चुके थे।

3. पेंशन योजना

साल 2021 में जेएमएम सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की, ज‍िसके तहत बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये देने की बात कही गई। 50 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगो को इसका लाभ म‍िल रहा है। यही नहीं पांच साल से ज्‍यादा उम्र के द‍िव्‍यांग और एड्स से पीड़‍ित लोगों को भी इस योजना का लाभ म‍िल रहा है।

4. स्‍कॉलरश‍िप योजना

एससी, एसटी और अल्‍पसंख्‍यक वर्ग को साधने के ल‍िए प्री और पोस्‍ट मैट्रि‍क स्‍कॉलरश‍िप योजना शुरू की गई। 35 लाख से ज्‍यादा बच्‍चों को इसका लाभ म‍िला।

5. क‍िशोरी समृद्ध‍ि योजना

लड़क‍ियों को सशक्‍त करने के ल‍िए साव‍ित्रीबाई फुले क‍िशोरी समृद्ध‍ि योजना शुरू की गई। 8वीं और 9वीं क्‍लास की छात्राओं को 2500 तो 11वीं-12वीं की छात्राओं को 5000 रुपये द‍िए गए। यही नहीं 18-19 साल की युवत‍ियों को 20 हजार रुपये की आर्थ‍िक मदद की गई।

HISTORY

Edited By

Amit Kumar

First published on: Nov 23, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें