झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने बताया की कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, राहत और बचाव काम चल रहा है। यह हादसा सुबह के समय हुआ। फिलहाल, एक डेडबॉडी मिली है। खदान के अंदर 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (DC) के अनुसार, इस हादसे की जानकारी सुबह के समय मिली।
One killed, many feared trapped after portion of coal mine collapses in Jharkhand’s Ramgarh: Police. pic.twitter.com/m7sQrlflqk
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2025
ग्रामीण कर रहे थे अवैध खुदाई
रामगढ़ में कोयला खदान के अंदर कुछ लोग अवैध तरीके से खुदाई कर रहे थे। तभी अचानक ये हादसा हो गया। जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई। बाकियों की तलाश जारी है।
खदान हादसे पर क्या बोले बाबूलाल मरांडी
रामगढ़ खदान में धंसे मजदूरों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि खनन के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल दी जाती है। जब खदान धंसती है तो लोगों की जान जाती है। यह सारी चीजें प्रशासन की निगरानी में होती है।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On the Ramgarh mine collapse, BJP state president Babulal Marandi says, “People’s lives are put in danger for mining, and when the mines collapse, people lose their lives. This happens directly under the watch of the administration. The illegal coal… pic.twitter.com/8aU54IYIWD
— ANI (@ANI) July 5, 2025
अवैध कोयला खनन में कई माफिया जुड़े हुए हैं, जो बहुत ही संगठित तरीके से काम करते हैं। सरकार को इस बारे में सब पता है और यह सब पुलिस के सहयोग के बिना संभव नहीं है।
#WATCH | Ramgarh, Jharkhand: On the Ramgarh mine collapse, SDM Ramgarh, Anurag Tiwari says, “This incident occurred in the boundary of Central Coalfields Limited (CCL). We have reached the site of the mine collapse. All angles are being investigated, after which the cause,… pic.twitter.com/M56Xfqu0Be
— ANI (@ANI) July 5, 2025
वहीं, रामगढ़ खदान ढहने पर एसडीएम रामगढ़ अनुराग तिवारी के मुताबिक, यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की सीमा में हुई है। खदान ढहने वाली जगह पर सभी जांच की जा रही है, जिसके बाद हर चीज का पता लगाया जा सकेगा। यह सीसीएल में अवैध खनन का मामला है।
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक के रांची-हजारीबाग के 8 ठिकानों पर छापेमारी