---विज्ञापन---

झारखंड

झारखंड में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहा, 1 की मौत, कई अन्य के फंसे होने की आशंका

झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने बताया की कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, जांच जारी है और बचाव का काम चल रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 5, 2025 14:09

झारखंड के रामगढ़ में कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस ने बताया की कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, राहत और बचाव काम चल रहा है। यह हादसा सुबह के समय हुआ। फिलहाल, एक डेडबॉडी मिली है। खदान के अंदर 4-5 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर (DC) के अनुसार, इस हादसे की जानकारी सुबह के समय मिली।

---विज्ञापन---

ग्रामीण कर रहे थे अवैध खुदाई

रामगढ़ में कोयला खदान के अंदर कुछ लोग अवैध तरीके से खुदाई कर रहे थे। तभी अचानक ये हादसा हो गया। जिसमें 1 मजदूर की मौत हो गई। बाकियों की तलाश जारी है।

खदान हादसे पर क्या बोले बाबूलाल मरांडी

रामगढ़ खदान में धंसे मजदूरों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि खनन के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल दी जाती है। जब खदान धंसती है तो लोगों की जान जाती है। यह सारी चीजें प्रशासन की निगरानी में होती है।

अवैध कोयला खनन में कई माफिया जुड़े हुए हैं, जो बहुत ही संगठित तरीके से काम करते हैं। सरकार को इस बारे में सब पता है और यह सब पुलिस के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

वहीं, रामगढ़ खदान ढहने पर एसडीएम रामगढ़ अनुराग तिवारी के मुताबिक, यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की सीमा में हुई है। खदान ढहने वाली जगह पर सभी जांच की जा रही है, जिसके बाद हर चीज का पता लगाया जा सकेगा। यह सीसीएल में अवैध खनन का मामला है।

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कांग्रेस विधायक के रांची-हजारीबाग के 8 ठिकानों पर छापेमारी

First published on: Jul 05, 2025 11:11 AM