Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हो चुका है। इसमें रांची जिले की तमार सीट भी शामिल थी। यह सीट एसटी आरक्षित है। यहां दो बार विधायक रह चुके झामुमो विधायक विकास मुंडा का मुकाबला जेडीयू के पूर्व राज्य मंत्री गोपाल कृष्ण पातर से था। पातर को क्षेत्र के लोग राजा पीटर के नाम से भी जानते हैं। राजा पीटर ने 2008 में निवर्तमान विधायक विकास मुंडा के पिता रमेश मुंडा की हत्या की थी।
तमार सीट पर एसटी मतदाताओं की संख्या 50% से ज्यादा है। जबकि दलित 9 प्रतिशत और मुस्लिम 7 प्रतिशत हैं। बता दें कि 2009 में रमेश की हत्या के बाद पीटर ने उपचुनाव में जीत दर्ज की। उन्होंने झारखंड पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जेएमएम के संरक्षक और 3 बार सीएम शिबू सोरेन का पराजित किया। इसके बाद वे 2009 में अर्जुन मुंडा की कैबिनेट में शामिल हो गए। ऐसे में तमार सीट पर विकास मुंडा क्या इस बार हैट्रिक बना पाएंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है।
20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान
बता दें कि रमेश मुंडा की हत्या के आरोप में तमार से पूर्व विधायक रह चुके राजा पीटर एनआईए की जांच के दायरे में हैं। उन्हें एनआईए कोर्ट से पिछले साल जमानत मिल चुकी है। प्रदेश में 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नतीजे महाराष्ट्र के नतीजों के साथ ही 23 नवंबर को जारी होंगे।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Polls Phase-2: 1.23 करोड़ वोटर, 127 प्रत्याशी करोड़पति, दूसरे चरण के चुनाव में क्या-क्या खास?
मोदी दिलाएंगे जीत
वहीं जेएमएम उम्मीदवार विकास मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार के कल्याणकारी कदम, जैसे बिजली बिल की माफी, मैया सम्मान योजना अर्धशहरी और ग्रामीण मतदाताओं के काफी लोकप्रिय है, उन्हें इसका फायदा चुनाव में मिलेगा। वहीं पीटर ने कहा कि चुनावों में अब यह मुद्दा उनके लिए कोई महत्वपूर्ण कारक नहीं रह गया है। पीटर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनका व्यक्तिगत संपर्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील उन्हें जीत दिलाएगी।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand Election: पहले चरण में 4 पूर्व CM के रिश्तेदार समेत 6 मंत्रियों की किस्मत दांव पर