---विज्ञापन---

झारखंड

झारखंड सरकार का बड़ा कदम, विधानसभा में SIR के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनी, जिसे 4 अगस्त को सदन में पेश किया जा सकता है। SIR को लेकर राज्य की सत्ताधारी पार्टियाँ इसे केंद्र सरकार की राजनीतिक साजिश बता रही हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Aug 1, 2025 13:57
Hemant Soren
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

झारखंड विधानसभा में SIR के विरोध में प्रस्ताव लाया जाएगा। सत्ता पक्ष के विधायको की तरफ से मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया है।

बता दें कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हुआ और यह 7 अगस्त को समाप्त होगा। मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बैठक की अध्यक्षता कि और बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान बिहार में एसआईआर मुद्दे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। भारतीय ब्लॉक चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ है और हम भी इसका विरोध करते हैं।

---विज्ञापन---

4 अगस्त में लाया जा सकता है प्रस्ताव

रिपोर्ट्स की मानें तो SIR के प्रस्ताव 4 अगस्त को सदन में लाया जा सकता है और इसे पास किया जाएगा। इसके बाद इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों को सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विधायकों से सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की बात कही।

इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सीरीबेला प्रसाद, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, अनूप सिंह, हेमलाल मुर्मू, सुरेश पासवान, संजय प्रसाद सिंह यादव, नरेश प्रसाद सिंह, उमाकांत रजक समेत कई नेता और विधायक मौजूद था। इस बैठक में कांग्रेस और JMM के बीच सहमति बनी है , इससे यह साफ है कि प्रदेश में SIR को लेकर जमकर विवाद हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘हमारे पास 100% सबूत, छोड़ेंगे नहीं’, चुनाव आयोग पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा आरोप

आज हुई सत्र की शुरुआत

मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो समेत मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव समेत तमाम नेताओं दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने घोषणा की कि विधायकों के लिए डिजिटल पहचान पत्र बनाए जाएंगे। जिसके लिए इसी सत्र के दौरान 7 अगस्त, 2025 तक विधानसभा परिसर में ही अपनी फोटोग्राफी कराने को कहा है।

First published on: Aug 01, 2025 12:24 PM

संबंधित खबरें