---विज्ञापन---

झारखंड

झारखंड: अभिनेत्री रिया कुमारी हत्याकांड मामले में नया मोड़, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अमर देव पासवान (हावड़ा): पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) जिले में झारखंड (Jharkhand) की अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया (Actress Riya Kumari) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सनसनीखेज मोड़ आया है। प. बंगाल पुलिस ने हत्या के आरोप में उनके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary
Updated: Dec 29, 2022 13:18

अमर देव पासवान (हावड़ा): पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) जिले में झारखंड (Jharkhand) की अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया (Actress Riya Kumari) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सनसनीखेज मोड़ आया है। प. बंगाल पुलिस ने हत्या के आरोप में उनके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्याकांड में पुलिस को उनके पति प्रकाश कुमार पर शक था। पूछताछ के दौरान शक और गहराता चला गया।

रिया के परिवार वालों से की बात

जानकारी के मुताबिक हत्याकांड की जांच के दौरान ही पुलिस को ऐसे कई तथ्य मिले थे, जो अभिनेत्री के पति प्रकाश की ओर इशारा कर रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने रिया के परिवारवालों से भी संपर्क करके पति-पत्नी के संबंधों के बारे में जानकारी की। यह भी खबर सामने आई है कि रिया के भाई ने संबंधित थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद ही पुलिस ने रिया के पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

रांची से कोलकाता के लिए रवाना हुआ था परिवार

पुलिस ने इस सवाल की भी खोज की कि आखिरकार दोनों के बीच कैसे संबंध थे। बताया गया है कि रिया की ढाई साल की एक बेटी भी है। बता दें कि ये घटना बुधवार की है। झारखंड रांची के बरयातु से अभिनेत्री रिया कुमारी और उनके पति प्रकाश कुमार बेटी के साथ कोलकाता के लिए अपनी कार से रवाना हुए थे। सुबह करीब 6 बजे वह हावड़ा जिले के बागनान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 16 के महिषरेखा पहुंचे थे।

कार में बैठा था पति, रिया और बेटी बाहर थे

प्रकाश ने पुलिस को बताया कि बच्ची को शौच कराने के लिए कार को सड़क के किनारे रोका था। रिया बच्ची को लेकर गई थी, जबकि वह कार में ही बैठा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान नकाबपोश तीन बदमाश वहां पहुंचे। रिया को गोली मारकर फरार हो गए। इसके बाद प्रकाश घायल रिया को कार में डालकर मदद के लिए करीब तीन किमी तक गया। उसने पुलिस को बताया कि तीन किमी तक उसे कोई मदद नहीं मिली।

---विज्ञापन---

लोगों ने पुलिस को किया फोन, फिर सभी थाने पहुंचे

प्रकाश के बयानों के मुताबिक तीन किमी बाद प्रकाश को कुछ लोग दिखे, जिसके बाद वह गाड़ी रोककर खड़ा हो गया। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जब मौके पर पहुंची तो रिया की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस सभी को थाने लेकर पहुंची। जहां से रिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं सूचना पर रिया के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए। रिया के शव को देखकर उनके होश उड़ गए।

प्रकाश के बयानों में दिखा विरोधाभास

इसी दौरान पुलिस ने रिया के पति प्रकाश से भी पूछताछ शुरू कर दी। सामने आया है कि प्रकाश के बयानों में पुलिस को विरोधाभास नजर आया। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस ने प्रकाश से पूछताछ की, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रकाश कुमार भी प्रड्यूसर है। पुलिस मामले में कई लोगों के बयान ले रही है।

First published on: Dec 29, 2022 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.