---विज्ञापन---

झारखंड

झारखंड में चलती ट्रेन की बोगी में आग, नीचे कूदे यात्री, टाटा सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टला

Fire breaks out moving Tata Superfast train: झारखंड में टाटा सुपरफास्ट ट्रेन की बोगी में आग लगने के बाद जान बचाने के लिए यात्रियों को कूदना पड़ा. हालांकि समय रहते रेलवे टीम के आग पर काबू पाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 22, 2025 22:25

Fire breaks out moving Tata Superfast train: बक्सर से टाटा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक ट्रेन की बोगी में आग लगने से धुआं निकलने लगा. जामताड़ा और विद्यासागर के बीच अचानक हुए इस हादसे के बाद ट्रेन के तीसरी बोगी के कुछ यात्री तो नीचे कूदे, कुछ यात्री जूते-चप्पल छोड़ अंदर भागे. हादसा, दोपहर करीब 12 बजे हुआ.

रेलवे की टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

रेलवे टीम की सतर्कता से बक्सर से टाटा जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होने से टल गया. अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता को आग फैलकर अन्य बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लेती. आग की सूचना मिलते ही तुरंत ट्रेन को रोका गया और तुरंत रेल स्टाफ मौके पर पहुंच गया.

---विज्ञापन---

चलती बोगी में क्यों हुआ यह हादसा

चलती बोगी में आग लगने की घटना क्यों हुई? रेलवे टीम की प्राथमिक जांच में इसका कारण सामने आ गया है. स्टेशन प्रबंधक एके घाटी ने कहा कि ब्रेक बेंडिंग में आग लगने के कारण ही ट्रेन बाधित हुई थी. आग ट्रेन के इंजन के साथ लगती तीसरी बोगी में लगी थी. बोगी से निकले धुएं को देख यात्रियों में भगदड़ मच गई. अचानक शोर करने की आवाज सुनकर ट्रेन धीरे होते ही सभी अपना-अपना लगेज लेकर बोगी से कूदने लगे. आरपीएफ कांस्टेबल पी कुमार एवं प्रकाश कुमार मंडल यात्रियों को संभालने में जुटे. आधे घंटे तक ट्रेन बाधित रही. इसके बाद ट्रेन का परिचालन सुचारू हो गया.

---विज्ञापन---
First published on: Sep 22, 2025 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.