---विज्ञापन---

झारखंड

हूल आंदोलन के वीर शहीदों को किया याद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत माता के वीर सपूत और (हूल) आंदोलन के मुखिया सिदो - कान्हु एवं चांद - भैरव को माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स के माध्यम राज्यवासियों से कहा कि आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 30, 2025 19:23
Delhi Jharkhand Building, Chief minister Hemant soren, Hul movement, jharkhand news, CM Hemant Soren, Jharkhand, दिल्ली झारखंड भवन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हूल आंदोलन, झारखंड समाचार, सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए

दिल्ली स्थित झारखंड भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत माता के वीर सपूत और (हूल) आंदोलन के मुखिया सिदो – कान्हु एवं चांद – भैरव को माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर हेमंत सोरेन ने कहा कि 1855 में स्वतंत्रता की लड़ाई के अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले बाबा दिशोम गुरुजी (शिबू सोरेन) अभी अस्वस्थ हैं।

हूल हमारी पहचान

उन्होंने कहा है कि मैं दिशोम गुरुजी (शिबू सोरेन) के अस्वस्थ होने के कारण ही इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया। लेकिन हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है। हूल दिवस हमारे लिए संकल्प का दिन है, हूल हमारी ताकत है, हूल हमारी पहचान है।

---विज्ञापन---


अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन

उन्होंने एक्स के माध्यम राज्यवासियों से कहा कि आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा। हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन!

शिबू सोरेन की हालत गंभीर

गंगाराम अस्पताल में भर्ती झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक आया है और उनकी हालत बिगड़ गई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उन्हें पहले से ही किडनी की बीमारी है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

कई विधायक साथ में रहे मौजूद

इस मौके पर झारखंड के सीएम के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन,विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सारठ उदय प्रताप सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, विधायक खिजरी राजेश कच्छप और पूर्व विधाय के एन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

First published on: Jun 30, 2025 07:23 PM

संबंधित खबरें