TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Shopian Encounter: शोपियां में दो जगहों पर एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) जारी है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ आज एकबार फिर यहां बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां (Shopian Encounter) में चार आतंकियों को मार गिराया है। अभी पढ़ें – India-Pakistan Flag War: अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान […]

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) जारी है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ आज एकबार फिर यहां बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां (Shopian Encounter) में चार आतंकियों को मार गिराया है। अभी पढ़ें India-Pakistan Flag War: अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान से ऊंचा झंडा फहराएगा भारत   ये मुठभेड़ शोपियां में दो अलग-अलग जगहों पर हो रही है। शोपियां के द्राच और मोलू इलाके में ये एनकाउंटर चल रही है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अबतक चार आतंकियों को ढरे कर दिया है। मारे गए चारों आतंकी जैश ए मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। ADGP विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी शोपियां के द्राच में मुठभेड़ में मारे गए। शोपियां के द्राच में आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद मारे गए हैं। यह दोनों 2 अक्तूबर को पुलवामा के पिंगलाना में SPO जावेद डार और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में शामिल थे। अभी पढ़ें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली के ‘औली मिलिट्री स्टेशन’ पर किया शस्त्र पूजा, जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा वहीं, कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, मूलू मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ अभी जारी है। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---