जयपुर: राजधानी जयपुर में एक परिचित युवक द्वारा युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक युवती के साथ परिचित व्यक्ति ने नशीला पदार्थ पिलाकर दरिंदगी की। जानकारी के मुताबिक ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने शनिवार देर रात आरोपी के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़िता ने अपने एक परिचित के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता को मई माह में उसके परिचित ने मिलने के लिए होटल में बुलाया जहां नशीला पेय पदार्थ पिला उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद पीड़िता की ओर से विरोध किए जाने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर अगस्त और सितंबर माह में भी अलग-अलग होटल में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद परिजन शनिवार देर रात पीड़िता को लेकर शास्त्री नगर थाने पहुंचे और दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।