---विज्ञापन---

प्रदेश

महागठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान, 243 सीटों पर 252 प्रत्याशी, जानें RJD-कांग्रेस में किसकी सीटें बढ़ी-घटीं

INDIA BLOC Seat Sharing comparison 2020 vs 2025: महागठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान हो गया है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने 252 प्रत्याशी उतार दिए हैं, यानि 9 सीटें ऐसी हैं, जहां घटक दल आपस में ही फाइट कर रहें है और सामने NDA उम्मीदवार भी हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 20, 2025 18:04
bihar chuav 2025

INDIA BLOC Seat Sharing comparison 2020 vs 2025: चुनाव के आखिर में ही सही अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आ गया है लेकिन इन में दिलचस्प बात यह है की 243 विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के घटक दल 252 विधानसभा क्षेत्र में अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है यानि करीब 9 विधानसभा की सीट ऐसी है जहां महागठबंधन के घटक दल आपस में ही फाइट कर रहें है और उनके सामने है एनडीए का उम्मीदवार. किसी विधानसभा में राजद और कांग्रेस तो किसी पर कांग्रेस और VIP और किसी पर LEFT और कांग्रेस आमने-सामने अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है.

महागठबंधन की सीट शेयरिंग, 2025 vs 2020

  • राजद ने अब 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 75 जीती थीं
  • कांग्रेस ने अब 61 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 19 जीती थीं
  • CPI ML ने अब 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 12 जीती थीं
  • CPI ने अब 09 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 06 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 2 जीती थीं
  • CPM ने अब 04 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 04 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 2 जीती थीं
  • इस बार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जोकि पहली बार महागठबंधन के साथ जुड़ी है.

आरजेडी ने 143 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

महागठबंधन के मुख्य दल राजद की ओर से तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने एक साथ 143 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि चाहे कुछ हो जाए, इस बार पार्टी 140 से ज्यादा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम पहले नंबर पर है और वे खुद वैशाली जिले की राघोपुर सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ेंगे. छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, कांटी से इस्माइल मंसूरी, दरभंगा से ललित यादव, मुंगेर से मुकेश यादव और हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया है, हालांकि टिकट न मिलने से गुस्साए बागी नेता चुनावों में सिरदर्दी बन सकते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
First published on: Oct 20, 2025 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.