---विज्ञापन---

I.N.D.I.A गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित; लिस्ट में ये नाम शामिल, अगली मीटिंग में LOGO, कन्वीनर पर फैसला

INDIA Alliance Meeting in Mumbai: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन है। गठबंधन ने आज 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया। कमेटी में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, ललन सिंह, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, अभिषेक बनर्जी, जावेद […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 1, 2023 15:09
Share :
INDIA Alliance Meeting in Mumbai (1)
INDIA Alliance Meeting in Mumbai (1)

INDIA Alliance Meeting in Mumbai: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन है। गठबंधन ने आज 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया। कमेटी में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, ललन सिंह, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, अभिषेक बनर्जी, जावेद अली खान और राघव चड्ढा होंगे।

अगली मीटिंग में लोगो और कन्वीनर पर फैसला

तीसरी बैठक के दूसरे दिन आज लोगो को लेकर सहमति नहीं बन पाई। सूत्रों की मानें तो गठबंधन को लेकर 6 लोगो शाॅर्ट लिस्ट हुए थे। उसमें एक लोगो पर सभी की सहमति बनी। लेकिन कुछ नेताओं ने इस लोगो को लेकर भी सुझाव दिए इसके बाद इसे अगली मीटिंग में लाॅन्च करने का फैसला लिया गया। वहीं कन्वीनर को लेकर भी अगली मीटिंग में ही घोषणा की जाएगी।

---विज्ञापन---

भाजपा हमारे खिलाफ एजेंसियों का दुरूपयोग करेगी

इसके अलावा विपक्षी गठबंधन जल्द से जल्द चुनाव की आशंका के चलते सीट शेयरिंग फाॅर्मूला भी आज ही फाइनल कर सकता है। बता दें कि बैठक में पहले 31 अगस्त को 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। मीटिंग में शामिल होने आए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये देश और संविधान को बचाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि जैस-जैसे विपक्षी गठबंधन मजबूत होगा भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। हमारी ताकत और एकजुटता सरकार को परेशान कर रही है। इसलिए उसने कई सांसदों को निलंबित कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने 9 सालों में जो जहर फैलाया है वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के रूप में नजर आने लगा है। हमें सरकार के बदले की राजनीति के कारण आने वाले कुछ महीनों में ज्यादा हमलों और छापों के लिए तैयार रहना चाहिए।

मीटिंग में ये दल हुए शामिल

गठबंधन में कांग्रेस, DMK, RJD, JDU, TMC, AAP, JMM, SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, शिवसेना (उद्धव गुट), आरएसपी, NCP (शरद गुट), फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), केरल कांग्रेस (जोसेफ), आईयूएमएल, अपना दल (कामेरावादी), केरल कांग्रेस (मणि), और एमएमके शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 01, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें