Independence Day 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ स्थित विधान भवन में ध्वजारोहण किया। सोमवार सुबह सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यकमों का भी आयोजन हुआ। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। कहा कि सबसे पहले राष्ट्र है। बाकी सब बाद में हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की जनता को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ट्विटर के माध्यम से बधाई संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर माँ भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया।
---विज्ञापन---'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है।
जय हिंद!
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) August 14, 2022
जोश और उल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व
आजादी के अमृत महोत्सव के बीच सोमवार को देशभर में बडे़ जोश और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ लखनऊ स्थित विधान भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों समेत पूरे प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद विभिन्न क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली शख्सियतों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन, लखनऊ में… https://t.co/oX2RAP5uHE
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) August 15, 2022
तरक्की की राह पर है देश, महाशक्ति बनाना है
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। कोविड काल में प्रबंधन, रोजगार और विकास जैसे मुद्दों के साथ प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर चल रहा है। आजादी के अमृत मोहत्सव में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता बताई। कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी ने इस अभियान को सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं।
आने वाले 25 वर्षों में करना है बड़ा काम
पीएम मोदी ने आगामी 25 वर्षों को देश का अमृत काल निर्धारित किया है, ऐसे में हम सभी को देश के लिए काम करना है। सीएम योगी ने कहा कि आगामी 25 वर्षों में हम सभी को देश की तरक्की और दुनिया में महाशक्ति बनने के लिए एक जुट होना है। इसके लिए सामाजिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन से पहले राष्ट्र प्रेम की भावना होनी चाहिए। आपको बता दें कि विधान भवन में कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने अन्य कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की।