Husband Installed Camera Wife Shameful Act Expose: यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर नजर रखने के लिए घर में स्पाई कैमरा लगवा दिए। स्पाई कैमरे में पत्नी की वो करतूत कैद हो गई जिसे देखकर पति के होश उड़ गए। फुटेज में पत्नी अपनी सास की पिटाई करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं वह अपनी सास का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश करती है। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
बरेली के रहने वाले सुशील को अपनी पत्नी गुडिया पर अवैध संबंधों का शक था। पत्नी की हरकतों का पता लगाने के लिए उसने घर में खुफिया कैमरा लगवाए थे। जब पति ने फोन में कैमरे का फुटेज देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वीडियो में गुडिया अपने सास की पिटाई कर रही थी। इतना ही नहीं वह उसे धक्का देकर और गला दबाकर मारने की कोशिश करती नजर आ रही है।
पत्नी की सच्चाई सामने लाने के लिए लगाया कैमरा
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सुशील ने इसे साक्ष्य बनाकर पुलिस को तहरीर दर्ज करवाई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पत्नी के मायके वाले सास पर जबरदस्ती मकान बेचने का दबाव बना रहे है। पत्नी की करतूत जानने के लिए उसने घर में खुफिया कैमरा लगवाया था। ताकि पत्नी की सच्चाई सभी के सामने आ सके।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
फुटेज में महिला गुडिया अपनी सास को बाल पकड़कर गिरा देती है। जब कमलेश देवी उससे बचने के लिए कमरे से निकलती है तो गुडिया उसे खींचकर कमरे में ले जाती है। घटना का खुलासा होने के बाद पति अपनी मां को लेकर थाने पहुंचता है और आरोपी पत्नी के नाम मामला दर्ज करवाता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।